'तुम कपड़े ही ऐसी पहनती हो, तभी दिखाया प्राइवेट पार्ट,' जब टीचर से आपबीती बताने पर सेलिना जेटली को पड़ी थी फटकार
जब से कोलकत्ता रेप मर्डर केस का मामला सामने आया है तब से लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. अब इस बीच सेलिना जेटली ने भी अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए स्कूल में उनके साथ हुईं कुछ घटनाओं का जिक्र किया है, जो कि काफी हैरान करने वाला है.
जब से कोलकत्ता रेप मर्डर केस का मामला सामने आया है तब से लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. हर तरफ इसकी ही चर्चा हो रही है. महिला डॉक्टर के साथ हुई इस दर्दनाक घटना ने सबको झकझोर के रख दिया. हर कोई महिलाओं की सुरक्षा और इंसाफ के बारे में बात कर रहा है और पोस्ट कर रहा है. अब इस बीच कई बॉलीवुड सितारों के भी पोस्ट सामने आए है जिसमें उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया है. सेलिना जेटली ने भी अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए स्कूल में उनके साथ हुईं कुछ घटनाओं का जिक्र किया है, जो कि काफी हैरान करने वाला है.
सेलिना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की फोटो शेयर करते हुए कहा कि हमेशा गलती पीड़िता की ही होती है. हम यहां बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सेलिना जेटली की बात कर रहे हैं, जिन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ये फोटो तब की है जब मैं क्लास 6th में थी.
सेलिना ने सुनाई आपबीती
इस फोटो के साथ उन्होंने बताया, 'हमेशा पीड़ित को ही दोषी ठहराया जाता है. यह तस्वीर जो कि 6th क्लास की थी, इस वक्त यूनिवर्सिटी के लड़के मेरे स्कूल के बाहर खड़े होकर मेरी रिक्शा का पीछा करते थे और घर तक आते-जाते थे'.
सेलिना ने बताया, ‘पीछा करने के कुछ दिनों बाद, मेरा ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए वो पत्थर फेंकने लगे. वहां मौजूद किसी ने शख्स ने उन्हें कभी ये सब करने से मना नहीं किया. उल्टा मेरे टीचर ने मुझे ही शर्मिंदगी महसूस करवाई और बोला कि तुम ढीले कपड़े नहीं पहनती हो इसलिए हो रहै है ये तुम्हारी गलती है. सेलिना ने बताया कि ये इतना हो गया था कि मैंने कई सालों तक इसके लिए खुद को दोषी माना था.
एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार तो ऐसा हुआ कि मैं रिक्शा का बाहर इंतजार कर रही थी और एक शख्स ने मेरी तरफ गंदा ईशारा करते हुए मुझे अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया.
Also Read
- कोलकाता कांड की जांच के बीच मुंबई में महिला डॉक्टर पर हमला, नशे में धुत मरीज ने की मारपीट
- जयपुर के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, निशाने पर कई बड़े हॉस्पिटल, एक्शन में पुलिस
- 'मुझे RPF कांस्टेबल ने पकड़ा, जेंडर चेक करने के लिए रोका,' कोलकाता प्रोटेस्ट में जा रही ट्रांसवूमेन से हुई ऑन कैमरा बदतमीजी