Celebrity MasterChef Winner: गौरव खन्ना ने जीती 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' की ट्रॉफी? निक्की तंबोली की इस पोस्ट ने फैंस को चौंकाया
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ ग्रैंड फिनाले की शूटिंग हो चुकी है. तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, फैजल शेख और राजीव अदातिया शो के टॉप पांच फाइनलिस्ट हैं.
Celebrity MasterChef Winner: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. हालांकि शो को अच्छी टीआरपी नहीं मिल रही है, लेकिन यह ऑनलाइन काफी लोकप्रिय है. इस शो के अब बहुत सारे प्रशंसक हैं और हर दिन एपिसोड के बाद यह शो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता है. लोग अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी की तारीफ करते हैं. इन सितारों को अपने खाना पकाने के हुनर का प्रदर्शन करते देखना आश्चर्यजनक है.
गौरव खन्ना ने जीती 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' की ट्रॉफी?
फराह खान सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के पहले सीजन की होस्ट हैं. शेफ रणवीर बरार और शेफ विकास खन्ना शो के जज हैं. तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, दीपिका कक्कड़, अर्चना गौतम, उषा नाडकर्णी, राजीव अदतिया, कबिता सिंह, फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू, अभिजीत सावंत, आयशा जुल्का और चंदन प्रभाकर शो के प्रतियोगी हैं. अब तक चंदन, अभिजीत, आयशा और कबिता शो से बाहर हो चुके हैं.
उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर की जिसमें उन्होंने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से अपनी तस्वीरें अपलोड कीं और लिखा, "मेरे बारे में ऐसा कुछ भी नहीं है जो शक्तिशाली न हो. यहां तक कि मेरी खामोशी भी शक्तिशाली है." इस कैप्शन से भी सभी को लगता है कि निक्की शो के नतीजों से नाखुश हैं. हालांकि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर का नाम तो आने वाले समय में रिवील हो ही जाएगा.