menu-icon
India Daily

Celebrity MasterChef Winner: तेजस्वी और निक्की को पछाड़ गौरव खन्ना ने जीता 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ', चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिली इतनी प्राइज मनी

गौरव खन्ना ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया' का पहला सीजन जीत लिया है. उन्होंने फाइनल में निक्की तंबोली, तेजस्वी प्रकाश, राजीव अदातिया और फैजल शेख को हराकर इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Celebrity MasterChef Winner:
Courtesy: social media

Celebrity MasterChef Winner: गौरव खन्ना ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया' का पहला सीजन जीत लिया है. उन्होंने फाइनल में निक्की तंबोली, तेजस्वी प्रकाश, राजीव अदातिया और फैजल शेख को हराकर इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. आखिरकार इंतजार खत्म हुआ, क्योंकि गौरव खन्ना पहले सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया के विजेता बनकर उभरे हैं.

अनुपमा फेम 'अनुज' ने जीता 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ'

गौरव खन्ना ने फराह खान द्वारा होस्ट किए गए शो के ग्रैंड फिनाले में तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, फैसल शेख और राजीव अदातिया को हराया है. अनुपमा स्टार अनुज ने गोल्डन शेफ एप्रन, 20 लाख रुपये नकद पुरस्कार और एक ट्रॉफी जीती है.

गौरव खन्ना ने जीता सेलिब्रिटी मास्टरशेफ फराह खान, संजीव कपूर और रणवीर बराड़ ने गौरव खन्ना को सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का विजेता घोषित किया है. निक्की तंबोली और तेजस्वी प्रकाश शो के पहले और दूसरे रनर-अप के रूप में उभरे. गौरव ने ट्रॉफी और गोल्डन एप्रन के साथ 20 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता है.

जीती इतनी बड़ी रकम

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के ग्रैंड फिनाले में गौरव खन्ना का कोई भी पारिवारिक सदस्य मौजूद नहीं होने के कारण उनके कुमकुम को-स्टार हुसैन कुवाजेरवाला उनका साथ देने आए. अपने फिनाले कुकिंग चैलेंज में गौरव ने एक शाकाहारी डिश बनाई थी. उन्होंने अपनी डिश को 'दक्षिण भारत' नाम दिया. संजीव कुमार ने उनकी ईमानदारी की तारीफ की.

जानें गौरव खन्ना ने क्या कहा?

संजीव कपूर, फराह खान, विकास खन्ना और रणवीर बरार को उनकी डिश बहुत पसंद आई. अपनी डिश की वजह से गौरव खन्ना सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विजेता बने. अपनी जीत के बारे में बात करते हुए गौरव खन्ना ने कहा, 'इस शो को जीतना बिल्कुल सपने जैसा लग रहा है. 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' ने मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से पूरी तरह बाहर निकाल दिया. मैं शो के दर्शकों और फैंस का बहुत आभारी हूं जिनके प्यार और सपोर्ट ने मुझे यह शक्ति और विश्वास दिया कि वास्तव में जब आप अपना दिल और आत्मा इसमें डालते हैं तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है.'