Celebrity MasterChef: तेजस्वी प्रकाश या गौरव खन्ना नहीं, फिनाले वीक में इस स्टार ने बनाई जगह
'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' को जल्द ही अपना विनर मिल जाएगा. शो के लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि सभी कंटेस्टेंट को ब्लैक एप्रन दिया गया है. जो सबसे अच्छी डिश बनाएगा, उसे बचा लिया जाएगा.

Celebrity MasterChef: 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' शो को जल्द ही विनर मिल जाएगा. यह शो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है और हमने इसमें कई दिलचस्प चीजें होते देखी हैं. लोग अपने पसंदीदा सितारों को अपनी कुकिंग का हुनर दिखाते हुए देखकर खूब इंप्रेस होते हैं. यह पहली बार है जब हम मशहूर हस्तियों को रसोई में खाना बनाते हुए देख रहे हैं. फराह खान इस शो की होस्ट हैं. हमारे पास शेफ रणवीर बरार और शेफ विकास खन्ना शो के जज हैं.
फिनाले वीक में इस स्टार ने बनाई जगह
निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, दीपिका कक्कड़, अर्चना गौतम, उषा नाडकर्णी, राजीव अदातिया, कबिता सिंह, फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू, अभिजीत सावंत, आयशा जुल्का और चंदन प्रभाकर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के कंटेस्टेंट हैं.
कौन बचेगा?
शो के हाल ही के एपिसोड में, हमने वन पॉट कुकिंग चैलेंज देखा, जिसमें कंटेस्टेंट को सिर्फ़ एक बर्तन में अपनी डिश बनानी थी. सभी को ब्लैक एप्रन दिया गया और जो सबसे अच्छा डिश बनाएगा, उसे सफ़ेद एप्रन मिलेगा और वह पूरे हफ़्ते के लिए बच जाएगा.
ग्रैंड फिनाले की बात करें तो गौरव खन्ना कथित तौर पर शो के विजेता हैं. निक्की रनर-अप हैं और तेजस्वी ने तीसरा स्थान हासिल किया है. फैजू और राजीव भी टॉप फाइव में है. हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई अनाउसमेंट नहीं हुई है.