menu-icon
India Daily

Celebrity MasterChef: तेजस्वी प्रकाश या गौरव खन्ना नहीं, फिनाले वीक में इस स्टार ने बनाई जगह

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' को जल्द ही अपना विनर मिल जाएगा. शो के लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि सभी कंटेस्टेंट को ब्लैक एप्रन दिया गया है. जो सबसे अच्छी डिश बनाएगा, उसे बचा लिया जाएगा.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Celebrity MasterChef
Courtesy: social media

Celebrity MasterChef: 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' शो को जल्द ही विनर मिल जाएगा. यह शो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है और हमने इसमें कई दिलचस्प चीजें होते देखी हैं. लोग अपने पसंदीदा सितारों को अपनी कुकिंग का हुनर ​​दिखाते हुए देखकर खूब इंप्रेस होते हैं. यह पहली बार है जब हम मशहूर हस्तियों को रसोई में खाना बनाते हुए देख रहे हैं. फराह खान इस शो की होस्ट हैं. हमारे पास शेफ रणवीर बरार और शेफ विकास खन्ना शो के जज हैं.

फिनाले वीक में इस स्टार ने बनाई जगह

निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, दीपिका कक्कड़, अर्चना गौतम, उषा नाडकर्णी, राजीव अदातिया, कबिता सिंह, फैसल शेख उर्फ ​​मिस्टर फैसू, अभिजीत सावंत, आयशा जुल्का और चंदन प्रभाकर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के कंटेस्टेंट हैं.

कौन बचेगा?

शो के हाल ही के एपिसोड में, हमने वन पॉट कुकिंग चैलेंज देखा, जिसमें कंटेस्टेंट को सिर्फ़ एक बर्तन में अपनी डिश बनानी थी. सभी को ब्लैक एप्रन दिया गया और जो सबसे अच्छा डिश बनाएगा, उसे सफ़ेद एप्रन मिलेगा और वह पूरे हफ़्ते के लिए बच जाएगा.

जजों ने यह घोषणा करके और भी ट्विस्ट ला दिया कि सेलिब्रिटी को काउंटर के दूसरी तरफ मौजूद कंटेस्टेंट के साथ अदला-बदली करनी होगी. उसके बाद उनके बगल वाले व्यक्ति की डिश उनकी डिश बन जाएगी. केवल मिस्टर फैजू के पास एडवांटेज था और इसलिए उन्हें अदला-बदली नहीं करनी पड़ी.

फिनाले वीक में पहुंचने वाले फैजू पहले कंटेस्टेंट

कंटेस्टेंट इस ट्विस्ट से चौंक गए क्योंकि अब उन्हें दूसरे व्यक्ति की डिश पूरी करनी है. हालांकि ऐसा लगता है कि मिस्टर फैजू ने यह चुनौती जीत ली है और उन्हें सफेद एप्रन मिलेगा. शो के नए प्रोमो में फैसू सफेद एप्रन के साथ बालकनी में आराम करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसलिए ऐसा लगता है कि उन्होंने सबसे अच्छी डिश बनाई है और ऐसा लगता है कि अगले हफ्ते हम शो का ग्रैंड फिनाले देखेंगे. इसलिए फैजू फिनाले वीक में पहुंचने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं. 

ग्रैंड फिनाले की बात करें तो गौरव खन्ना कथित तौर पर शो के विजेता हैं. निक्की रनर-अप हैं और तेजस्वी ने तीसरा स्थान हासिल किया है. फैजू और राजीव भी टॉप फाइव में है. हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई अनाउसमेंट नहीं हुई है.