Celebrity MasterChef India Finale: आज होगा सेलेब्रिटी मास्टरशेफ का ग्रैंड फिनाले, गौरव खन्ना या तेजस्वी प्रकाश किसके सिर सजेगा जीत का ताज?
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया का दूसरा भाग सोनी टीवी पर रात 8 बजे प्रसारित होगा और सोनीलिव पर भी स्ट्रीम होगा.कुकिंग रियलिटी शो का ग्रैंड फिनाले आज 11 अप्रैल, 2025 को होने वाला है.

Celebrity MasterChef India Finale: कुकिंग पर आधारित रियलिटी शो 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया' के विनर की घोषणा आज की जाएगी. चार महीने तक चली कड़ी टक्कर और जज रणवीर बरार, विकास खन्ना और फराह खान को इंप्रेस करने के लिए कई तरह की डिश तैयार करने के बाद यह अनाउसमेंट की जाएगी. शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट में गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया और फैजल शेख हैं.
आज होगा सेलेब्रिटी मास्टरशेफ का ग्रैंड फिनाले
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया का दूसरा भाग सोनी टीवी पर रात 8 बजे प्रसारित होगा और सोनीलिव पर भी स्ट्रीम होगा.कुकिंग रियलिटी शो का ग्रैंड फिनाले आज 11 अप्रैल, 2025 को होने वाला है. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया में गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, दीपिका कक्कड़, राजीव अदातिया, निक्की तम्बोली, अर्चना गौतम, फैसल शेख (मिस्टर फैसू), उषा नाडकर्णी, कबिता सिंह, चंदन प्रभाकर और अभिजीत सावंत जैसे कंटेस्टेंट शामिल थे.
शेफ ने खुद शो और गौरव को इस नकल के लिए आड़े हाथों लिया. प्रोमो क्लिप को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "बहुत बढ़िया, बहुत क्रिएटिव..." एक टीजिंग इमोजी के साथ, और दूसरी स्टोरी में उन्होंने अपने खुद के वर्जन को "ओरिजिनल" बताया.