Celebrity Masterchef: दीपिका कक्कड़ ने अचानक बीच में छोड़ा 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ'? फैंस हुए परेशान
'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' टॉप टीवी शो में से एक है और दीपिका कक्कड़ अपनी परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस कर रही थीं. हालांकि अब ऐसी खबरें आ रही है कि उन्होंने शो को बीच में ही छोड़ दिया है. इस खबर को सुनने के बाद एक्ट्रेस के फैंस काफी उदास हो गए हैं.
Celebrity Masterchef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इस समय सबसे चर्चित शो में से एक है. शो की टीआरपी बहुत अच्छी नहीं है लेकिन हमने देखा है कि सोशल मीडिया पर कई लोग इसे पसंद कर रहे हैं. कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो चुके हैं. जब भी कंटेस्टेंट्स को सेट के बाहर स्पॉट किया जाता है तो उनके वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर छा जाती हैं. शो के एपिसोड्स काफी दिलचस्प रहे हैं और सेलिब्रिटीज ने साबित कर दिया है कि वे बेहतरीन कुक भी हो सकते हैं.
दीपिका कक्कड़ ने अचानक बीच में छोड़ा 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ'?
शो में आए सेलेब्स ने शेफ रणवीर बराड़ और शेफ विकास खन्ना को काफी इंप्रेस किया है. फराह खान इस शो की होस्ट हैं. गौरव खन्ना, दीपिका कक्कड़, आयशा जुल्का, निक्की तम्बोली, तेजस्वी प्रकाश, अर्चना गौतम, उषा नाडकर्णी, राजीव अदतिया, अभिजीत सावंत, कबिता सिंह, चंदन प्रभाकर और फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू शो के प्रतियोगी हैं. अब तक चंदन और अभिजीत शो से बाहर हो चुके हैं.
डॉक्टरों ने दीपिका को आराम करने और हाथों की गतिविधियों को सीमित करने की सलाह दी है. अब, इंडिया फ़ोरम की नवीनतम रिपोर्टों में कहा गया है कि दीपिका कक्कड़ ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ छोड़ दिया है. हाथ में चोट के कारण वह शो जारी नहीं रख सकतीं. हालांकि दीपिका ने अभी तक इस खबर की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
Also Read
- Aashram Season 3 Part 2: बाबा निराला की कहानी खत्म करेगी पम्मी? बॉबी देओल की 'आश्रम 3' का दूसरा पार्ट रिलीज, जानें कब आएगी सीरीज
- Suzhal -The Vortex 2 Trailer: 3 साल बाद फैंस का इंतजार खत्म! 'सुजल: द वोर्टेक्स' सीरीज के दूसरे सीजन का ट्रेलर हुआ रिलीज
- Sanam Teri Kasam 2: 'सनम तेरी कसम 2' में मावरा होकेन नहीं 'स्त्री 2' की ये एक्ट्रेस आएंगी नजर? मेकर्स ने कर दिया खुलासा