Celebrity MasterChef: दीपिका कक्कड़ को बिग बॉस फेम इस एक्टर ने कर दिया रिप्लेस? अब शो में नजर आएंगे ये सेलेब्स

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने चार साल बाद 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' से वापसी की और अब रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने शो बीच में ही छोड़ दिया है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक यह प्रतियोगी शो में पहली वाइल्डकार्ड एंट्री के रूप में दीपिका की जगह लेगा.

social media

Celebrity MasterChef: 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' प्रतियोगियों के झगड़ों को लेकर चर्चा में रहा है. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के साथ चार साल बाद टेलीविजन पर वापसी करने वाली दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने अपनी गंभीर चोट के कारण शो बीच में ही छोड़ दिया है. इस खबर से दीपिका के फैंस काफी निराश हैं और चाहते हैं कि एक्ट्रेस वापस आएं और शो जीतें. अभी तक न तो दीपिका और न ही चैनल ने उनके बाहर निकलने की खबर की पुष्टि की है.

दीपिका कक्कड़ को बिग बॉस फेम इस एक्टर ने कर दिया रिप्लेस?

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ प्रतियोगी उषा नाडकर्णी ने एक साक्षात्कार में इस खबर की पुष्टि की और खुलासा किया कि दीपिका हाथ की चोट से जूझ रही थीं. उषा नाडकर्णी ने कहा कि दीपिका डॉक्टर के पास गईं और शो में लौट आईं, लेकिन अपने दर्द के कारण वह शो जारी नहीं रख पाईं.

शिव खतरों के खिलाड़ी 13 और झलक दिखला जा 11 जैसे रियलिटी शो का भी हिस्सा रहे हैं. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के वर्तमान सीज़न में गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, अर्चना गौतम, उषा नाडकर्णी, राजीव अदतिया, निक्की तम्बोली, कबिता सिंह, फैसल शेख (मिस्टर फैसू) और आयशा जुल्का शामिल हैं. चंदन प्रभाकर और अभिजीत सावंत शो से बाहर हो गए. फराह खान, शेफ रणवीर बरार और शेफ विकास खन्ना शो के जज हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि शिव सेलिब्रिटी मास्टरशेफ किचन में खुद को कैसे ढालते हैं और क्या वह दूसरों को कड़ी टक्कर दे पाएंगे.