menu-icon
India Daily

Sushant Singh Rajput CBI Report: सुशांत सिंह राजपूत की मौत की असल वजह आई सामने, सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट की दाखिल

सीबीआई ने सुशांत राजपूत मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है. जिसमें कहा गया है कि ऐसा कोई सबूत नहीं मिला कि किसी ने सुशांत राजपूत को आत्महत्या के लिए मजबूर किया था और रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी गई है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sushant Singh Rajput CBI Report
Courtesy: social media

Sushant Singh Rajput CBI Report: सीबीआई ने सुशांत राजपूत मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है. जिसमें कहा गया है कि ऐसा कोई सबूत नहीं मिला कि किसी ने सुशांत राजपूत को आत्महत्या के लिए मजबूर किया था और रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी गई है.

सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट की दाखिल

सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जांच का जिम्मा संभालने के चार साल से अधिक समय बाद सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है. 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में लटके पाए गए थे. उनकी मौत ने हजारों फैंस को झकझोर दिया था.

अधिकारियों ने बताया कि दो मामलों में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई है. सुशांत राजपूत के पिता द्वारा उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ लगाए गए आरोप और सुशांत के परिवार के खिलाफ चक्रवर्ती के आरोप. सीबीआई ने अगस्त 2020 में बिहार पुलिस से मामले को अपने हाथ में ले लिया था.

रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को मिली क्लीन चिट

सूत्रों ने बताया कि चार साल से अधिक समय तक जांच करने के बाद एजेंसी को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला कि किसी ने सुशांत राजपूत को आत्महत्या के लिए मजबूर किया हो और रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी गई है. एम्स की एक फोरेंसिक टीम ने भी कहा था कि सुशांत राजपूत की हत्या नहीं की गई थी और यह आत्महत्या से हुई मौत का मामला था.

सुशांत के पिता ने आत्महत्या के लिए उकसाने का कराया था मामला दर्ज

मौत के बाद बिहार पुलिस ने सुशांत राजपूत के पिता केके सिंह द्वारा पटना में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था. अभिनेता के परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने, उन्हें दवा देने, पैसे के लिए उनका शोषण करने और उनकी मौत में भूमिका निभाने का आरोप लगाया था.

27 दिनों तक सलाखों के पीछे रही थी रिया चक्रवर्ती

रिया चक्रवर्ती उन 20 से अधिक लोगों में शामिल थीं जिनसे जांच के दौरान पूछताछ की गई थी. रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने एक बयान में कहा कि वह और अभिनेता सीबीआई के आभारी हैं कि उन्होंने मामले के हर पहलू की जांच की.