Who Is Kinnari Jain: दुनियाभर में फ्रांस में शुरू हुए 77वें कान फिल्म फेस्टिवल की चर्चा हो रही है. इस फिल्म फेस्टिवल में हर साल फैशन का जबरदस्त जलवा देखने को मिलता है. हर साल की तरह इंडियन स्टार्स रेड कारपेट पर अपनी हसीनआदाओं से लोगों को दीवाना बना रही हैं. इसी बीच मुंबई बेस्ड इन्फ्लुएंसर किन्नारी जैन कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर डेब्यू करने जा रही हैं. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं फैशन इन्फ्लुएंसर किन्नारी जैन.
किन्नारी जैन ने कहा, "मैरे लिए कान्स अटेंड करना एक सपने का सच होने जैसा है. इसके लिए मैं फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन और शिवेंद्र सिंह को धन्यावाद कहना चाहूंगी. फिल्हाल मैं सिनेमा के बारे में जानने और लोगों के साथ जुड़ने के लिए बेहद उत्सुक हूं." बता दें, किन्नारी जैन कान्स आफ्टरपार्टी के अलावा भारतीय क्लासिक, 'मंथन' की स्क्रीनिंग को भी अटेंड करेंगी.
किन्नारी जैन मुंबई बेस्ड स्टाइल इन्फ्लुएंसर और फैशन एडवाइजर हैं. वह अपनी शानदार बॉडी फिगर और फैशन में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. किन्नारी जैन ने B.Tech कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. उसके बाद उन्होंने मास्टर की पढ़ाई के लिए विदेश जाना का फैसला लिया.
किन्नारी जैन ने अपनी मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद शिकागो में डेलॉइट यूएस के साथ एक टेक्नोलॉजी कंसलटेंट के तौर पर अपना करियर शुरू किया. साल 2022 में उन्होंने वापस इंडिया आने का फैसला किया और मीशो की प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में शामिल हो गई.बता दें, किन्नारी जैन को फैशन में बहुत इंट्रेस्ट हैं इसी कारण उन्होंने इस फिल्ड में एक्सप्लोर करना शुरू कर दिया. जिसके बाद उन्होंने पर्सनल स्टाइलिंग पर आधारित एक इंस्टाग्राम पेज लॉन्च किया.