नई दिल्ली: प्रभास स्टारर पैन-इंडिया फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित और महंगी फिल्मों में से एक है. मेकर्स इस फिल्म को लेकर धीरे-धीरे जिक्र कर रहे हैं जहां पहले फिल्म के स्टारकास्ट का लुक सामने आया था जिसको देखने के बाद दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए. अब इस बीच मेकर्स ने इस फिल्म के एक और मेंबर से लोगों को मिलवाया है.
दरअसल 22 मई को हैदराबाद में 'कल्कि 2898 एडी' का ग्रैंड इवेंट होस्ट किया गया जिसमें इस फिल्म के लीड एक्टर प्रभास(Prabhas) दिखाई दिए. प्रभास की एंट्री बिल्कुल अलग और हटके थी. आतिशबाजी, हूटिंग और एक स्पोर्ट्स कार के साथ कल्कि एक्टर ने इवेंट में एंट्री ली.
My Rebel star #Prabhas will break every possible record😭
— 𝙑𝙞𝙠𝙝𝙮𝙖𝙩 (@Vikhyat_7) May 22, 2024
World cinema we are coming💥#Kalki2898AD #Bujji pic.twitter.com/YJrDPzqBrA
दरअसल, हैदराबाद में एक इवेंट हुआ जिसमें 'कल्कि 2898 एडी' के एक नए और दिलचस्प किरदार से लोगों को मिलवाया गया. इसको देखते ही लोग काफी एक्साइटेड हो गए क्योंकि ये शख्स कोई और नहीं बल्कि 'बुज्जी' था और ये एक रोबोटिक कार है जो प्रभास की फिल्म में दिखाई देने वाला है. 'कल्कि 2898 एडी' में 'बुज्जी' काफी स्मार्ट और शक्तिशाली कैरेक्टर दिखाया गया.
आपको बता दें कि इसमें 'बुज्जी' की आवाज कीर्ति सुरेश बनी हैं. 'कल्कि 2898 एडी' इसी साल 27 जून को थिएटर्स में आने वाली है. 'कल्कि 2898 एडी' को बेहतरीन डायरेक्टर नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में प्रभास के अलावा, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन भी दिखाई देने वाले हैं. अब जैसे-जैसे समय पास आ रहा है फैंस इस फिल्म को देखने के लिए और भी ज्यादा उत्साहित हो रहे हैं.
प्रभास और दीपिका पादुकोण की जोड़ी पहली बार ऑन स्क्रीन दिखने वाली है. इसको लेकर फैंस भी दोनों को साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं.