menu-icon
India Daily

Ground Zero Review: कश्मीर में आतंक के खिलाफ BSF का सबसे बड़ा मिशन, सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'ग्राउंड जीरो', थिएटर जाने से पहले पढ़ें रिव्यू

इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' आज यानी 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म के जरिए इमरान हाशमी ने करीब डेढ़ साल बाद पर्दे पर वापसी की है. एक्टर के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 'ग्राउंड जीरो'की कहानी सीमा सुरक्षा बल के एक ऑपरेशन की कहानी को दिखाती है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ground Zero Movie Review
Courtesy: social media

Ground Zero Movie Review: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' आज यानी 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म के जरिए इमरान हाशमी ने करीब डेढ़ साल बाद पर्दे पर वापसी की है. अभिनेता के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 'ग्राउंड जीरो' की कहानी सीमा सुरक्षा बल के एक ऑपरेशन की कहानी को दिखाती है. इस फिल्म में इमरान हाशमी BSF डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे का किरदार निभा रहे हैं. अगर आप भी इस फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं तो सिनमाघरों में टिकट खरीदने से पहले जान लें कि ये फिल्म कैसी है.

कश्मीर में आतंक के खिलाफ BSF का सबसे बड़ा मिशन

इमरान हाशमी के फैंस और फिल्म देखने वाले लोग एक्स पर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं. कुछ दर्शकों ने तो इमरान के बेहतरीन अभिनय की तारीफ भी की है. फिल्म को इमरान हाशमी के फैंस और फिल्म देखने वालों से पॉजिटिव रिव्यू मिला है. फिल्म के पहले दिन के पहले शो शुरू होने के तुरंत बाद दर्शक फिल्म की खूब तारीफ कर रहे है. कई लोगों ने फिल्म की शानदार कहानी की तारीफ की.

तेजस प्रभा विजय देओस्कर द्वारा निर्देशित 'ग्राउंड जीरो' में इमरान हाशमी बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे की भूमिका में हैं. 'ग्राउंड जीरो' एक मनोरंजक एक्शन थ्रिलर है जो एक ऐतिहासिक मिशन से प्रेरित है. जिसके परिणामस्वरूप गाजी बाबा की हत्या हुई थी.

इस मिशन को पचास वर्षों में BSF का सबसे सफल ऑपरेशन कहा जाता है. फिल्म में साईं ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, दीपक परमेश, ललित प्रभाकर, रॉकी रैना और राहुल वोहरा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इमरान हाशमी को आखिरी बार सलमान खान के साथ टाइगर 3 में देखा गया था, जो 12 नवंबर, 2023 को सिनेमाघरों में आई थी.