Radhika Merchant Look: बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के लाडले बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी के पहले अंबानी परिवार में कई सारी रस्में हुई. Anant और Radhika की शादी के पहले इनकी दो बार प्री वेडिंग हुई, मुकेश अंबानी ने इसके बाद सामूहिक विवाह करवाया फिर एंटीलिया में ममेरू की रस्म हुई. इस दौरान अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू यानी राधिका मर्चेंट ने अपने लुक से सबको हैरान कर दिया.
Radhika Merchant की कुछ तस्वीरों को हाल ही में फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन तस्वीरों में राधिका मर्चेंट कहर ढ़ा रही है. अंबानी परिवार की होने वाली बहू का ये लहंगा और उनका लुक काफी हटके और प्यारा था. तो चलिए इनके लुक के बारे में जानते हैं.
Radhika Merchant ने अपने ममेरू की रस्म में रानी पिंक कलर का लहंगा पहना है. इस लहंगे की डिजाइन की बात करें तो इसमें बनारसी ब्रोकेड पर राई बंधेज,गोल्ड तार जरदोजी में क्लासिक कढ़ाई और साथ ही इसके बॉर्डर पर मां दुर्गा के श्लोक की कढ़ाई की गई है. इस कास्ट्यूम के साथ राधिका ने अपनी मां शैला मर्चेंट की पुश्तैनी ज्वैलरी को कैरी किया.
मनीष मल्होत्रा ने जो फोटो शेयर की है उसमें राधिका बेहद सुंदर लग रही हैं. Manish Malhotra ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- 'अपनी शादी की शुरुआत में राधिका मर्चेंट ने एक खास तरह के आकर्षक बंदिनी लहंगे से की. रानी पिंक रंग के बनारसी लहंगा जिसके बॉर्डर पर दुर्गा मां के श्लोक की कढ़ाई की गई है. इसके घाघरा को बनाने के लिए 35 मीटर बंधेज का इस्तेमाल किया गया, साथ ही इसका ब्लाउज विंटेज कोटि से प्रेरित है.