menu-icon
India Daily

महाभारत में इस भूमिका को ठुकराने पर गोविंदा को निकाल दिया था ऑफिस से बाहर, एक्टर ने किया खुलासा

गोविंदा ने याद किया कि कैसे महाभारत के लिए बीआर चोपड़ा को मना करने पर निर्माता नाराज हो गए थे और भारत के सबसे बड़े शो को अस्वीकार करने के कारण उन्हें बाहर निकाल दिया गया था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Govinda News
Courtesy: social media

Govinda News: अभिनेता गोविंदा ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें भारत के सबसे बड़े शो महाभारत की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने अपनी मां की सलाह का पालन करने के बाद इसे अस्वीकार कर दिया. हाल ही में, कुली नंबर 1 अभिनेता मुकेश खन्ना शो में दिखाई दिए, और बातचीत के दौरान, हीरो नंबर 1 अभिनेता ने स्वीकार किया कि उन्हें बीआर चोपड़ा के प्रतिष्ठित शो में एक भूमिका की पेशकश की गई थी.

महाभारत में इस भूमिका को ठुकराने पर गोविंदा को निकाल दिया था ऑफिस से बाहर

'हसीना मान जाएगी' के अभिनेता ने खुलासा किया कि वह अक्सर बीआर चोपड़ा और उनके बेटे रवि चोपड़ा के घर जाते थे, ताकि रवि की पत्नी रेणु चोपड़ा के घर के कामों में उनकी मदद कर सकें. 80 के दशक के उत्तरार्ध की एक याद साझा करते हुए, गोविंदा ने कहा, "मैं उनके घर में जाकर काम करता था. रेणु भाभी मुझे बुलाती थीं, 'चीची बेटा आजा घर पर, मैं ठीक नहीं हूं. हम घर की सफाई करेंगे.' मुझे लगता है कि बीआर चोपड़ा को इस बारे में पता नहीं था. उन्हें नहीं पता था कि मैं उनके घर गया था और आंटी मुझे बहुत प्यार करती थीं. उन्हें इस बारे में पता नहीं था."

बीआर चोपड़ा की महाभारत में गोविंदा को अभिमन्यु की भूमिका की पेशकश की गई थी. हालांकि, जब युवा अभिनेता को उनकी भूमिका के बारे में बताया गया, तो उन्होंने मना कर दिया और निर्माता उनकी अस्वीकृति को बर्दाश्त नहीं कर सके. एक्टर ने बताया कि "मैं उनके कार्यालय पहुंचा और उन्होंने मुझे बताया कि उन्होंने मुझे महाभारत में अभिमन्यु की भूमिका निभाने के लिए चुना है. मैंने उनसे कहा, 'मेरी मां ने इस भूमिका को करने से मना कर दिया है. मैं यह भूमिका नहीं करूंगा.'

'तुम्हारी मां क्या हैं?'

गोविंदा ने जोर देकर कहा कि उन्होंने मुझसे पूछा, 'तुम्हारी मां क्या हैं?' मैंने उनसे कहा कि वह साध्वी हैं और फिल्म लाइन मेरे लिए गौण है और मैं केवल वही करता हूं जो वह मुझे करने के लिए कहती हैं. मैंने उस समय चोपड़ा साहब को इतना बड़ा, प्रभावशाली व्यक्ति नहीं माना था. मेरा दिमाग अलग था."

बीआर चोपड़ा को गुस्सा बहुत आता था, इसलिए उन्होंने अचानक कहा, 'वो थोड़ी पागल है.' मैंने उनसे कहा कि मेरी मां की पहली फ़िल्म शारदा थी, उन्होंने नौ फ़िल्में की हैं और वह उनकी सीनियर हैं. मैंने उनसे कहा कि मेरी मां जो भी कहती है वह सच हो जाता है, इसलिए मेरे पास उनकी बातों के ख़िलाफ़ जाने की हैसियत नहीं है.

'ये क्या पागल है, बाहर निकालो इसको'

गोविंदा ने खुलासा किया कि उनकी बात सुनने के बाद, बीआर चोपड़ा ने उन्हें अपने दफ़्तर से बाहर जाने को कहा. जब उन्होंने अपना हिस्सा समझाने की कोशिश की, तो उन्हें खुद चोपड़ा ने बाहर निकाल दिया. बीआर चोपड़ा ने गुस्से में कहा, 'ये क्या पागल है, बाहर निकालो इसको.'