नई दिल्ली: होली भले ही बीत गई है लेकिन लोगों के मन से अभी भी इसका खुमार नहीं उतरा है. आम आदमी के साथ सितारों ने भी इस बार होली को खूब एन्जॉय किया. इस लिस्ट में सुरों के बादशाह अरिजीत सिंह का भी नाम है. उन्होंने भी इस बार खूब होली खेली. सिंगर वैसे तो लाइमलाइट से दूर रहना चाहते हैं लेकिन वह कुछ न कुछ ऐसा कर ही देते हैं जिससे कैमरा उनकी तरफ खींचा चला आता है.
अभी हाल ही में सिंगर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसको देखते ही आप भी अरिजीत की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.
जी हां, एक वीडियो है जिसमें वह सड़क पर बच्चों से रंग लगवाते दिख रहे हैं. इस वीडियो के सामने आते ही लोग कह रहे हैं कि बॉलीवुड का इतना अच्छा और महंगा सिंगर लेकिन हरकत बिल्कुल एक साधारण व्यक्ति वाली हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे अरिजीत सिंह व्हाइट कुर्ता और पैरों में चप्पल पहने अपनी स्कूटी से कहीं जा रहे है, जिस दौरान उनको कुछ बच्चे रंग लगाने की कोशिश करते है. अरिजीत अपनी दरियादिली दिखाकर वहां अपनी स्कूटी रोकते हैं और फिर उन बच्चों से रंग लगवाते हैं. यह देखते ही लोगों ने उन पर खूब प्यार बरसाया.
वीडियो देख लोगों ने कहा- इस व्यक्ति का दिल सोने का है. वहीं दूसरे यूजर ने बोला- अरिजीत सिंह हीरा है, तीसरे यूजर ने लिखा- बिल्कुल भी इगो नहीं है इसमें, वहीं कुछ ने अरिजीत को होली की शुभकामनाएं भी दी.