नई दिल्ली: बॉलीवुड के कूलेस्ट मम्मी-पापा आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने जब से अपनी लाडली राहा के चेहरे को रिवील किया है तब से ही राहा लाइमलाइट में छाईं रहती हैं. कभी एयरपोर्ट पर तो कभी अपने कजिन भाई जेह की बर्थडे पार्टी में उनकी क्यूटनेस लोगों का दिल जीत ही लेती है.
जैसा कि हम सब जानते हैं कि क्रिसमस के मौके पर पहली बार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी लाडली को दुनिया के सामने लाया था. रणबीर और आलिया ने बाकायदा पैप्स को घर बुलाया था और उसके बाद अपनी बेटी से रूबरू करवाया था. आलिया की क्यूटनेस देखने के बाद हर तरफ उनके चर्चे होने लगे थे. अब इस बीच राहा की एक और तस्वीर काफी चर्चा में हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आई है जिसमें 'ब्रह्मास्त्र' की कास्ट आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और राहा दिखाई दे रहे हैं. आलिया, रणबीर और अयान तीनों गार्डन में खड़े हैं और तीनों की नजर क्यूट राहा पर हैं जो कि अब खुद से चलने लगी हैं. उनको चलता देख आलिया और रणबीर काफी खुश दिख रहे हैं. राहा इस दौरान दोनों हाथ पीछे कर चलने की कोशिश कर रही हैं. इस तस्वीर को देख लोग अपनी नजरें इससे हटा ही नहीं पा रहे हैं.
राहा जो कि अब डेढ़ साल की हो चुकी हैं. आलिया भट्ट ने 6 नवंबर, 2022 को एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम इन्होंने राहा रखा. डेढ़ साल होने के बाद अब राहा ने चलना शुरू कर दिया है. ये मूमेंट के माता-पिता के लिए काफी भावुक वाला होता है. आपको बता दें कि भले ही रणबीर कपूर और आलिया ने अपनी बेटी का चेहरा रिवील कर दिया है लेकिन उन्होंने अब तक अपनी बेटी की ऐसी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की जिसमें उनका चेहरा दिख रहा हो.