नई दिल्ली: इन दिनों हर तरफ अंबानी परिवार के फंक्शन की चर्चा चल रही है. देश के सबसे बड़े बिजनेसमेन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन 1 मार्च से शुरू हो चुके हैं जो कि 3 मार्च तक चलने वाला है.
ऐसे में इस फंक्शन में दुनिया के बड़े-बड़े सितारे शामिल हुए. प्री वेडिंग फंक्शन की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इस बीच एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो कि सलमान खान का है. आइए जानते हैं कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या खास है कि इसकी इतनी चर्चा हो रही है.
Difference between Megastar SRK and Chindi star Selmon
— Abdul (@SrkHomeboy3) March 2, 2024
Isha Ambani Anant Ambani
Introducing Making
Megastar #SalmanKhan#ShahRukhKhan BG dancer#AmbaniPreWedding pic.twitter.com/KQo8Epi96W
दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में अनंत और राधिका के पीछे सलमान खान डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो पुराना बताया जा रहा है. सलमान खान को अनंत और राधिका के पीछे डांस करते देख फैंस भी काफी हैरान है और वह सलमान खान से पूछ रहे हैं कि भाई ऐसी क्या मजबूरी थी.
Ambani function..
— vineet sharma (@vineetphysics) March 2, 2024
Where super stars become background dancers & waiters
वहीं डांस की बात करें तो सलमान खान शाहरुख के गाने मुझको क्या हुआ पर थिरकते दिख रहे हैं. इस दौरान सलमान खान ब्लू सूट में नजर आ रहे हैं, भाईजान का ये वीडियो देख उनके फैंस हैरान है.
अब इस वीडियो को देख एक यूजर ने कहा कि अंबानी के फंक्शन में बॉलीवुड सितारे बैंकग्राउंड डांसर और वेटर बन जाते हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा वो सब तो ठीक है लेकिन ये अनंत अंबानी डांस कैसे कर रहा है.