menu-icon
India Daily

Salman khan: अंबानी परिवार के फंक्शन में बैकग्राउंड में डांस करते दिखे सलमान, बोले लोग- भाई ऐसी क्या मजबूरी थी?

Salman khan: इस बीच एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो कि सलमान खान का है. आइए जानते हैं कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या खास है कि इसकी इतनी चर्चा हो रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
salman

नई दिल्ली: इन दिनों हर तरफ अंबानी परिवार के फंक्शन की चर्चा चल रही है. देश के सबसे बड़े बिजनेसमेन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन 1 मार्च से शुरू हो चुके हैं जो कि 3 मार्च तक चलने वाला है.

ऐसे में इस फंक्शन में दुनिया के बड़े-बड़े सितारे शामिल हुए. प्री वेडिंग फंक्शन की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इस बीच एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो कि सलमान खान का है. आइए जानते हैं कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या खास है कि इसकी इतनी चर्चा हो रही है.

सलमान खान का वीडियो

दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में अनंत और राधिका के पीछे सलमान खान डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो पुराना बताया जा रहा है. सलमान खान को अनंत और राधिका के पीछे डांस करते देख फैंस भी काफी हैरान है और वह सलमान खान से पूछ रहे हैं कि भाई ऐसी क्या मजबूरी थी.

वहीं डांस की बात करें तो सलमान खान शाहरुख के गाने मुझको क्या हुआ पर थिरकते दिख रहे हैं. इस दौरान सलमान खान ब्लू सूट में नजर आ रहे हैं, भाईजान का ये वीडियो देख उनके फैंस हैरान है.

अब इस वीडियो को देख एक यूजर ने कहा कि अंबानी के फंक्शन में बॉलीवुड सितारे बैंकग्राउंड डांसर और वेटर बन जाते हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा वो सब तो ठीक है लेकिन ये अनंत अंबानी डांस कैसे कर रहा है.