Anant-Radhika Pre wedding: 'प्यार हुआ इकरार हुआ..' मुकेश-नीता अंबानी के रोमांस के सामने फीके पड़े दूल्हा-दुल्हन

Anant-Radhika Pre wedding: तीन दिवसीय प्री वेडिंग फंक्शन में हॉलीवुड सिंगर रिहाना ने समां बांधा और उनकी परफॉर्मेंस को हर कोई एन्जॉय करता दिखा. अब इस बीच दुल्हे के माता-पिता का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

नई दिल्ली: अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे उद्योगपति अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है. कल दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सामने आई है जिसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई सितारों ने शिरकत ली. इन सितारों की तस्वीरें भी सामने आई है जिसको फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

तीन दिवसीय प्री वेडिंग फंक्शन में हॉलीवुड सिंगर रिहाना ने समां बांधा और उनकी परफॉर्मेंस को हर कोई एन्जॉय करता दिखा. अब इस बीच दुल्हे के माता-पिता का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दोनों की स्वीट परफॉर्मेंस आपका दिल जीत लेगी.

मुकेश और नीता अंबानी की परफॉर्मेंस

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी दोनों 'प्यार हुआ इकरार हुआ' गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. इनकी ये परफॉर्मेंस को देख हर कोई अपने आप को ताली बजाने से नहीं रोक पाया. इस दौरान दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. नीता अंबानी ने सिल्वर कलर की साड़ी कैरी की है, वहीं मुकेश अंबानी ब्लैक आउटफिट में काफी जच रहे हैं.