नई दिल्ली: अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे उद्योगपति अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है. कल दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सामने आई है जिसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई सितारों ने शिरकत ली. इन सितारों की तस्वीरें भी सामने आई है जिसको फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
तीन दिवसीय प्री वेडिंग फंक्शन में हॉलीवुड सिंगर रिहाना ने समां बांधा और उनकी परफॉर्मेंस को हर कोई एन्जॉय करता दिखा. अब इस बीच दुल्हे के माता-पिता का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दोनों की स्वीट परफॉर्मेंस आपका दिल जीत लेगी.
This dance of mukesh and Nita Ambani is really cute, the choreographer who taught them this must be bathing in money right now #AnantRadhikaWedding #RadhikaMerchant #anantambaniwedding #jamnagarnews pic.twitter.com/z9DW0kyuI6
— U M A R (@Agrumpycomedian) March 1, 2024
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी दोनों 'प्यार हुआ इकरार हुआ' गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. इनकी ये परफॉर्मेंस को देख हर कोई अपने आप को ताली बजाने से नहीं रोक पाया. इस दौरान दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. नीता अंबानी ने सिल्वर कलर की साड़ी कैरी की है, वहीं मुकेश अंबानी ब्लैक आउटफिट में काफी जच रहे हैं.