Kangana Ranaut: 'सूरज नहीं उगेगा अगर..', सद्गुरु की सर्जरी पर बोली कंगना रनौत

Kangana Ranaut: जग्गी वासुदेव के सफल सर्जरी के बाद अब इस पर कई लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं और वह उनके पूरी तरह से ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. अब, इस बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ की है.

नई दिल्ली: अभी खबर आई थी कि जाने-माने आध्यात्मिक नेता सद्गुरु यानी जग्गी वासुदेव की हालत गंभीर है, जिस कारण उनका इलाज चला था. सद्गुरु के सिर में पिछले कुछ दिनों से दिक्कत चल रही थी जिस कारण उनकी इमरजेंसी में ब्रेन सर्जरी हुई और सर्जरी के बाद वह अब बिल्कुल ठीक हैं. सद्गुरु की सर्जरी के वक्त उनके चाहने वाले उनके लिए दुआ कर रहे थे.

जग्गी वासुदेव के सफल सर्जरी के बाद अब इस पर कई लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं और वह उनके पूरी तरह से ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. अब, इस बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ की है.

Kangana Ranaut ने साझा किया पोस्ट

Kangana Ranaut ने पोस्ट करते हुए लिखा- 'आज जब मैंने सद्गुरु जी को आईसीयू में बिस्तर पर लेटे हुए देखा तो मैं अचानक उनकी इस दशा से प्रभावित हुई. इससे पहले मुझे कभी यह ख्याल ही नहीं आया कि वह भी हमारी ही तरह हड्डियों, खून और मांस से बने हैं.' आपको बता दें कि कंगना रनौत अक्सर सद्गुरु के साथ अपनी मुलाकातों की फोटो शेयर करती रहती हैं. 

कंगना ने आगे कहा- 'मुझे लगा कि भगवान बह गए हैं, मुझे लगा कि पृथ्वी हिल गई है, आकाश ने मुझे छोड़ दिया है, मुझे लगता है कि मेरा सिर घूम रहा है, मैं सच्चाई को समझ नहीं पा रही हूं, लेकिन फिर अचानक मैं टूट गई, आज मेरी तरह लाखों लोग ऐसा बही फील कर रहे होंगे, अच्छा होगा कि वह ठीक हो जाएं वरना सूरज उगेगा नहीं, पृथ्वी घूमेगी नहीं, यह पल काफी खराब है.'