नई दिल्ली: आलिया भट्ट बॉलीवुड जगत की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अभिनेत्री अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस करने का कोई मौका छोड़ती नहीं है. शायद यही कारण है कि उनकी आने वाली फिल्मों को देखने के लिए थिएटर में भीड़ रहती है.
15 मार्च 2024 को आलिया भट्ट ने अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ देर रात जन्मदिन का जश्न मनाया जिसकी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है.
बॉलीवुड फिल्म स्टार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने मुंबई के ताज कोलाबा होटल में एक ग्रैंड पार्टी थ्रो की. इस बर्थडे पार्टी में आलिया की मां सोनी राजदान, बहन शाहीन भट्ट, सास नीतू कपूर, ईशा अंबानी, आनंद पिरामल, आकाश अंबानी, श्लोका अंबानी शामिल हुए.
आलिया भट्ट ने इस दौरान अपने ग्लैमरस अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया, हर कोई उनके इस लुक का फैन हो गया. आलिया भट्ट ने इस दौरान गोल्डन टॉप के साथ ब्लू डेनिम कैरी किया.
वहीं रणबीर कपूर ने अपनी टी-शर्ट से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, इस दौरान एक्टर अपनी बेटी राहा के नाम की टी-शर्ट पहने दिखे जिसको देख फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं.
आकाश अंबानी की धांसू एंट्री देख हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है. वहीं आकाश की पत्नी श्लोका भी इस दौरान नजर आईं. वहीं ईशा अंबानी भी ब्लैक आउटफिट मे बेहद गॉर्जियस लगी. हालांकि, इस दौरान हर किसी की नजरें राहा को ढूंढ़ती दिखी.