Anant-Radhika Pre Wedding: अंबानी के फंक्शन से पहले भारत के पीएम समेत इन दिग्गजों से मिले बिल गेट्स

Anant-Radhika Pre Wedding: अब इस बीच मुकेश और नीता अंबानी के दामाद और ईशा अंबानी के पिता आनंद पिरामल को भी जामनगर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

India Daily Live

नई दिल्ली: अंबानी परिवार के छोटे चिराग अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत आज से हो चुकी है. इनके प्री-वेडिंग फंक्शन में कई सितारों ने अब तक शिरकत ले ली हैं तो वहीं कुछ अभी भी एंट्री ले रहे हैं. इनके प्री वेडिंग फंक्शन में अब तक कई बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत ली है जिसमें मार्क जुकरबर्ग अपनी पत्नी प्रीसीलिया चैन, हॉलीवुड सिंगर रिहाना, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर, बोनी कपूर, अयान मुखर्जी,  एटली कुमार, आदित्य ठाकरे का नाम शामिल है.

आनंद पिरामल पहुंचे जामनगर

अब इस बीच मुकेश और नीता अंबानी के दामाद और ईशा अंबानी के पिता आनंद पिरामल को भी जामनगर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान आनंद ने रेड कलर और क्रीम कलर का कुर्ता कैरी किया जो कि उन पर काफी जच रहा है. उनका देसी अंदाज हर कोई काफी पसंद कर रहा है.

अब आनंद को देख फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा इतना रंग-बिरंगा कुर्ता, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि लग रहा है इसकी ही शादी है.

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने भी ली शिरकत

वहीं प्रोग्राम में माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स भी गुजरात में पहुंचने वाले हैं. इसके बाद बिल गेट्स दोपहर 1 बजे केवडिया स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी जाएंगे, जहां वह सरदार पटेल की ऊंची मूर्ति को देखेंगे और वहां की अन्य जगहों पर दौरा करेंगे. इसके बाद बिल गेट्स यहां के स्थानीय आदिवासी महिला, रिक्शा चालकों से मिलेंगे. 

पीएम से मिलने के बाद कही ये बात

बिल गेट्स देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में थी. बिल गेट्स ने पीएम से मुलाकात के बाद अपने एक्स पर एक पोस्ट किया और लिखा- 'प्रधानमंत्री मोदी से मिलना हमेशा प्रेरणादायक होता है। उनके साथ चर्चा करने के लिए बहुत कुछ था। हमने, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), वूमन-लेड डेवलपमेंट, DPI (इनकम), एग्रीकल्चर, हेल्थ और क्लाइमेट एडॉप्टेशन में इनोवेशन और 'दुनिया भारत से क्या सीख सकता है.'