NCB के सामने पेश हुए अरमान कोहली, ड्रग्स केस में अभिनेता को किया गया था गिरफ्तार
Armaan kohli: बॉलीवुड अभिनेता अरमान कोहली एक बार फिर चर्चा में आ गए है. दरअसल, एक्टर एनसीबी के सामने पेश हुए. साल 2021 के अगस्त महीने में एनसीबी ने अरमान कोहली को गिरफ्तार किया था. एक्टर को कोकीन के साथ पकड़ा गया था.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अरमान कोहली एक बार फिर चर्चा में आ गए है. दरअसल, एक्टर एनसीबी के सामने पेश हुए. साल 2021 के अगस्त महीने में एनसीबी ने अरमान कोहली को गिरफ्तार किया था. एक्टर को कोकीन के साथ पकड़ा गया था. हालांकि, अभी अरमान कोहली जेल से बाहर थे.
आपको बता दें कि अरमान कोहली के घर में एनसीबी ने छापा मारा था, उस दौरान एक्टर के घर से ड्रग्स मिले थे जिसके बाद एनसीबी ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया था. बरहाल अभिनेता जमानत में बाहर थे लेकिन अब वह NCB के सामने पेश हुए हैं.
क्यों हुए थे अरमान कोहली गिरफ्तार
एनसीबी की मानें तो, कोहली के घर से 1.2 ग्राम एमडी बरामद हुई थी. जबकि इस मामले में कोहली के सह-आरोपी के पास से भारी मात्रा में ड्रग्स निकला था. कोहली की गिरफ्तारी के बाद मुख्य विक्रेता अजय राजू सिंह को हिरासत लिया गया था और उनसे पूछताछ की गई थी.
एक्टर का वर्कफ्रंट
अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लिया था जिसमें इनके और काजोल की बहन तनिषा मुखर्जी के रिश्तें की काफी चर्चा हुई थी. दोनों घर में रहकर एक दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन तनिषा के परिवार को उनका और अरमान कोहली का रिश्ता बिल्कुल भी पसंद नहीं था.
अरमान कोहली ने 'विरोधी' (1992) से अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद एक्टर 'दुश्मन जमाना', 'औलाद के दुश्मन' और ' जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी' जैसी फिल्मों में दिखाई दिए थे.
Also Read
- Amarnath Ghosh Shot Dead In America: बंगाल के डांसर की अमेरिका में गोली मारकर हत्या, क्या रही हत्या की वजह
- Planetary Motion : होली के बाद मायावी से पड़ेगा शुक्र का पाला, इन 3 राशियों का हर व्यक्ति बन जाएगा किस्मतवाला
- Nitin Gadkari: गडकरी ने खड़गे-जयराम रमेश को भेजा लीगल नोटिस, जानें क्यों की लिखित माफीनामे की मांग?