नई दिल्ली: अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे उद्योगपति अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है. इनके प्री-वेडिंग फंक्शन के पहले अंबानी परिवार ने अन्न सेवा की परंपरा पुरानी को निभाया जो कि काफी पहले से चली आ रही है. अंबानी परिवार में कोई भी शुभ काम हो उससे पहले ये अन्न सेवा करते रहे हैं.
कोरोना महामारी के समय भी नीता अंबानी की अगुवाई में रिलायंस फाउंडेशन ने दुनिया का सबसे बड़ा अन्न वितरण कार्यक्रम हुआ था. इसी पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अनंत अंबानी ने अपनी प्री-वेडिंग फंक्शन के पहले इस अन्न सेवा का काम किया. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन 1 से 3 मार्च तक होंगे. इन तीन दिनों में देश-दुनिया से कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शिरकत लेंगी.
जामनगर में रिलायंस टाउनशिप के पास जोगवड गांव में पूरा अंबानी परिवार गांव वालों को पारंपरिक गुजराती खाना परोसता दिख रहा है. इस दौरान आपको अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट और मुकेश अंबानी अपने हाथों से सबको खाना सर्व करते दिख रहे हैं.
इस बीच अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट की नानी और मां-पिता, वीरेन और शैला मर्चेंट भी अन्न सेवा कार्यक्रम का हिस्सा बनें. करीब 51 हजार लोगों को भोजन खिलाया जा रहा है. यह कार्यक्रम कुछ दिनों तक जारी रहेगा.
अन्न सेवा के बाद वहां मौजूद लोगों ने पारंपरिक लोक संगीत को भी एन्जॉय किया. प्रसिद्ध गुजराती गायक कीर्तिदान गढ़वी अपनी आवाज का जादू बिखेरती दिखीं.
अब इस वीडियो को देख लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और अंबानी परिवार की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. मेरे मन में अंबानी परिवार के लिए काफी रिस्पेक्ट बढ़ गई है. वहीं एक ने लिखा यार जितना इन लोगों के पास पैसा है उससे भी बड़ा दिल है.