Amitabh Bachchan: हॉस्पिटलाइजेशन की खबरों पर बिग बी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'फेक न्यूज'

Amitabh Bachchan: सोशल मीडिया पर कल एक खबर काफी तेजी से वायरल हो रही थी जो कि अमिताभ बच्चन के हेल्थ से जुड़ी थी जिस पर अब खुद एक्टर ने सच्चाई बताई है.

नई दिल्ली: कल एक खबर आग की तरह फैल रही थी कि अमिताभ बच्चन हॉस्पिटल में एडमिट हुए हैं. शुक्रवार को उन्हें कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया क्योंकि यहां इनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी. हालांकि, बाद में अभिनेता को यहां से डिस्चार्ज कर दिया गया. 

वहीं इस दौरान बिग बी का एक पोस्ट सामने आया जिसमें 'आभार' लिखा हुआ था जिसको उनकी हेल्थ से जोड़ा गया और कहा गया कि अभिनेता उन लोगों को शुक्रिया कह रहे हैं जो उनकी हेल्थ के बारे में फिक्र कर रहे थे. हालांकि, अब खुद बिग बी ने इस खबर को फेक बता दिया.

हॉस्पिटलाइजेशन की खबरों पर बोले बिग बी

इसके बाद अमिताभ बच्चन को वहां से आते हुए देखा गया जहां उनको देख सब उनकी हेल्थ की कामना करने लगे और एक पत्रकार ने कहा बच्चन सर हेल्थ का ध्यान रखें, इसको सुनते ही बिग बी पहले मुस्कुराए फिर बोले फेक न्यूज. अब बिग बी के इस बात से एक बात को क्लियर हो गया कि कल जो उनके हॉस्पिटलाइज होने की खबर थी वो झूठी थी.