menu-icon
India Daily

Tiger Shroff Birthday: 34 साल के हुए टाइगर श्रॉफ, एक्टर नहीं बनना चाहते थे फुटबॉलर

Tiger Shroff Birthday: जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के राइजिंग स्टार टाइगर श्रॉफ की जो कि अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी अपनी फिटनेस से भी लोगों का दिल जीत लेते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
tiger

नई दिल्ली: आज हम आपको बॉलीवुड के उस उभरते सितारे के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि जबरदस्त एक्शन, बेहतरीन डांसिंग स्टाइल और अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में है. बॉलीवुड का ये अभिनेता जिसकी आज इंडस्ट्री में एक अलग पहचान है लेकिन यहां तक का सफर तय करने के लिए इस अभिनेता ने काफी मेहनत की है. एक्टर भले ही एक सुपरस्टार का बेटा है लेकिन फिर भी इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और लगन से नाम बनाया है.

जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के राइजिंग स्टार टाइगर श्रॉफ की जो कि अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी अपनी फिटनेस से भी लोगों का दिल जीत लेते हैं. टाइगर श्रॉफ बहुत कम बोलते है लेकिन उनका डांस और एक्शन भरपूर बोलता है. टाइगर श्रॉफ का जन्म 2 मार्च 1990 को मुंबई में हुआ था.

लुक्स के कारण लोगों ने किया बुली

अपने लुक्स के कारण लड़कियों के दिलों पर राज करने वाले टाइगर श्रॉफ का एक समय ऐसा भी था जब इन्हें इनके लुक के कारण काफी चिढ़ाया जाता था. इसके बाद इन्होंने अपने लुक पर अपनी बॉडी पर काम करना शुरू किया और आज हर तरफ इनके लुक की चर्चा होती है.

टाइगर श्रॉफ को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं थी वो एक्टर नहीं बल्कि फुटबॉलर बनना चाहते थे. यही कारण था कि जब उन्हें साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ऑफर हुई तो उन्होंने मना कर दिया लेकिन बाद में जब टाइगर को इस बात का एहसास हुआ कि भारत में फुटबॉल का स्कोप काफी कम हैं तो उन्होंने फिल्मों में आना सही समझा. 

टाइगर श्रॉफ ने सबसे पहले हीरोपंति से अपनी शुरूआत की थी और इस फिल्म में इनको दर्शकों काफी प्यार मिला, फिल्म को थिएटर में काफी पसंद भी किया गया.