menu-icon
India Daily

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में उमड़ा बॉलीवुड, राजकुमार राव, नीना गुप्ता सहित इन कलाकारों ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

महाकुंभ 2025 का पावन अवसर देश-विदेश के श्रद्धालुओं को अपनी आध्यात्मिक ऊर्जा से आकर्षित कर रहा है. शुक्रवार को बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे इस धार्मिक अनुष्ठान का हिस्सा बने और संगम में आस्था की डुबकी लगाई.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Bollywood gathered in Mahakumbh Rajkumar Rao
Courtesy: x

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 का पावन अवसर देश-विदेश के श्रद्धालुओं को अपनी आध्यात्मिक ऊर्जा से आकर्षित कर रहा है. शुक्रवार को बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे इस धार्मिक अनुष्ठान का हिस्सा बने और संगम में आस्था की डुबकी लगाई. अभिनेता राजकुमार राव, अभिनेत्री नीना गुप्ता, अभिनेता संजय मिश्रा और प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर सहित कई कलाकारों ने महाकुंभ के दिव्य वातावरण का अनुभव किया.

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने संगम स्नान के बाद अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "मैं संगम में डुबकी लगाकर दिव्य अनुभूति कर रहा हूं. हम पिछले कुंभ में भी आए थे. पत्रलेखा और मैं मां गंगा के प्रति समर्पित हैं." उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पत्नी पत्रलेखा के साथ इस पावन अवसर पर शामिल होना उनके लिए बेहद खास है.

नीना गुप्ता ने बताया 'अनोखा अनुभव'

मशहूर अभिनेत्री नीना गुप्ता ने महाकुंभ में पहली बार शामिल होने की खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मैं वर्षों से कुंभ में आना चाहती थी. यह एक अनोखा अनुभव है. आखिरकार, आज मैंने डुबकी लगा ली. यहां का माहौल अविश्वसनीय है. मैंने अपने जीवन में इससे बड़ा जनसमूह कभी नहीं देखा."

संजय मिश्रा ने की व्यवस्था की सराहना

अभिनेता संजय मिश्रा भी इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बने और व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए कहा, "यहां भारी भीड़ है, लेकिन फिर भी सारी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं. आयोजन को सफल बनाने के लिए किए गए प्रयास सराहनीय हैं."

महाकुंभ में संतों के दर्शन का संदेश

लोक संगीत की प्रसिद्ध गायिका मालिनी अवस्थी ने कुंभ के आध्यात्मिक महत्व पर जोर देते हुए कहा, "महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं का उद्देश्य सिर्फ स्नान करना नहीं होना चाहिए, बल्कि उन्हें संतों के दर्शन कर उनका आशीर्वाद भी लेना चाहिए."

मधुर भंडारकर ने बताया 'अद्भुत और सकारात्मक ऊर्जा' से भरा माहौल

प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने भी महाकुंभ की भव्यता की सराहना की और कहा, "यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. माहौल में एक अद्भुत और सकारात्मक ऊर्जा है. पूरी दुनिया इस आयोजन को देख रही है. मैंने अब तक कहीं भी ऐसा भव्य मेला नहीं देखा."

महाकुंभ का बढ़ता आकर्षण

बॉलीवुड सितारों की उपस्थिति ने महाकुंभ के महत्व को और भी बढ़ा दिया है. यह आयोजन न केवल आध्यात्मिकता और धार्मिकता का संगम है, बल्कि देश और दुनिया के लिए भारतीय संस्कृति की झलक भी प्रस्तुत करता है.