नई दिल्ली: बॉलीवुड में ऐसे बहुत से कलाकार है जो कि अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी चर्चा बटोरती है. इन्हीं में से एक रेखा है जो कि हिंदी सिनेमा की जानी-मानी हस्ती है. इन्होंने इंडस्ट्री में अपना बेहतरीन योगदान दिया है. रेखा भले ही आज एक सफल अभिनेत्री है लेकिन एक समय था जब इन्होंने यहां पहुंचने के लिए काफी मेहनत की थी. एक्ट्रेस ने काफी संघर्षों के बाद यह मुकाम हासिल किया. आज रेखा अपना 69वां जन्मदिन मना रही हैं ऐसे में हम आपको बताते हैं कि कैसे रेखा ने यह मुकाम हासिल किया.
दरअसल, रेखा का जन्म 10 अक्टूबर 1954 को चेन्नई में हुआ था. रेखा साउथ एक्ट्रेस जेमिनी गणेशन और एक्ट्रेस पुष्पावली के घर पर हुआ था. जेमिनी गणेशन ने पुष्पावली से शादी नहीं की थी और पुष्पावली ने भी अपने पति को तलाक नहीं दिया था. ऐसे में हर कोई रेखा को गणेशन और पुष्पावली की नाजायज औलाद कहता था. वहीं जेमिनी ने भी रेखा को अपनाने से इंकार कर दिया था जिसके बाद सारी जिम्मेदारी उनकी मां पुष्पावली पर आ गई थी. इतना सब कुछ देखने के बाद रेखा ने अपने परिवार का जिम्मा उठाने की कोशिश की और वह अपनी मां के कहने पर फिल्मों में आईं.
वहीं रेखा ने एक इंटरव्यू में यह भी बताया था कि जब वह फिल्मों की दुनिया में आईं थी तब रेखा को लोग उनके सांवले रंग को लेकर उनका मजाक बनाते थे और इनकी तुलना बाकी एक्ट्रेसेस से करते थे. हालांकि, इन सब से भी रेखा हारी नहीं और उन्होंने खूब मेहनत की और बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस बनीं. वहीं आपको बता दें कि रेखा ने बतौर चाइल्ड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद इन्होंने सावन भादो फिल्म से हिंदी में डेब्यू किया था. एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म सुपर नानी में दिखी थीं.