नई दिल्ली: रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा-2 इन दिनों काफी चर्चा में है. फिल्म को लेकर फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और वह इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. मेकर्स भी फिल्म को लेकर आए दिन कोई न कोई अपडेट देते रहते हैं.
पुष्पा-2 की शूटिंग में सारी कास्ट बिजी चल रही है. अब पुष्पा-2 के सेट से एक फोटो सामने आई है जो कि रश्मिका मंदाना की है. इस तस्वीर में रश्मिका मंदाना नई नवेली दुल्हन के रूप में दिख रही है. वह लाल जोड़ा पहने, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने नजर आ रही है. तस्वीर से देखकर पता चल रहा है कि एक्ट्रेस ने शादी का सीक्वेंस शूट किया है.
Here's The Massive #RashmikaMandanna GLIMPSE from the Set of #AlluArjun Starrer Biggie #Pushpa2TheRule 🔥🔥 #Pushpa2 . @alluarjun...@iamRashmika pic.twitter.com/3oL1UxbpPs
— Manoz Kumar (@ManozKumarTalks) March 20, 2024
दरअसल, मेकर्स ने फिल्म पुष्पा-2 के बारे में साल 2023 में ही ऐलान कर दिया था. तब से ही फैंस 'पुष्पा 2' यानी 'पुष्पा: द रूल' का इंतजार कर रहे थे. आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म होने वाली है. यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी. ऐसे में जिस तरह पुष्पा को अपार सफलता मिली फैंस इसके दूसरे पार्ट को लेकर भी एक्साइटेड हैं.
हम आपको बता दें कि इस रूप में रश्मिका को देखकर फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और वह एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने बोला अब तक की सबसे सुंदर दुल्हन, वहीं दूसरे ने लिखा कितनी प्यारी लग रही है ये.