आलिया से लेकर कंगना तक.. ये एक्ट्रेसेस करती हैं जादू-टोने पर विश्वास!
आलिया भट्ट आज के समय की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अभी हाल ही में एक्ट्रेस को मेट गाला में देखा गया जहां उन्होंने अपने लुक से हर किसी को इंप्रैस किया.
नई दिल्ली: वैसे तो आजकल के समय में लोग टोना-टोटका जैसी चीजों पर विश्वास नहीं करते हैं. खासतौर पर बॉलीवुड इस पर बिल्कुल विश्वास नहीं करते हैं. उन्हें लगता है ये सब आप जितना मानों उतना ही होता है. लेकिन बॉलीवुड की कुछ ऐसी एक्ट्रेस हैं जो आज भी काला जादू, टोटके वगैरह पर विश्वास करती हैं.
इस लिस्ट में कई बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों के नाम हैं जो कि इस पर विश्वास करती हैं. आज हम आपको कुछ नाम बताते हैं. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आलिया भट्ट का है. जी हां, आलिया भट्ट को अभी हाल ही में मेट गाला 2024 में देखा गया था जहां उन्होंने सब्यसाची की साड़ी को अपना आउटफिट बनाया. इस दौरान सबकी नजरें आलिया के काले टीके पर थीं जो कि उन्होंने कानों के पीछे लगा रखा था. हमने कई बार देखा हैं हमारे घर के बड़े हमें कान के पीछे काजल लगा देते हैं ताकि हम बुरी नजर से बचें.
वहीं तापसी पन्नू की बात करें तो उन्होंने भी अपनी शादी को अभी तक रिवील नहीं किया है इसके पीछे उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि लोग इसको किस तरह से देखेंगे इसलिए अब तक उन्होंने अपनी तस्वीरों को शेयर नहीं किया है, एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी शादी में उनके अपने थें और वो इस चीज से ही खुश थीं.
कंगना रनौत आज भले ही फिल्मों से दूरी बना चुकी हैं लेकिन आज भी कई लोगों की वो फेवरेट हैं. कंगना ऋतिक रोशन के प्यार में इस कदर पागल थीं कि उन्होंने उनको पाने के लिए जादू-टोने का सहारा लिया था. हालांकि, इस बात को कंगना ने साफ-साफ नकार दिया है.