menu-icon
India Daily

Tiger Shroff: मुंबई छोड़ इस शहर में टाइगर श्रॉफ ने लिया अपना आशियाना, करोड़ों का है ये घर

Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ हाल ही में घर खरीदा है जो कि काफी आलीशान है. इस घर की कीमत एक दो करोड़ नहीं बल्कि 7.5 करोड़ रुपये है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
tiger

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी फिल्म बड़े मियां-छोटे मियां को लेकर काफी चर्चा में हैं. फिल्म में अभिनेता के साथ अक्षय कुमार भी हैं. अक्षय और टाइगर की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है और लोग फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

अब इस बीच टाइगर श्रॉफ की लाइफ में एक खुशखबरी आई है और वो खुशखबरी कुछ और नहीं बल्कि ये हैं कि उन्होंने नया घर खरीदा है. टाइगर श्रॉफ ने यह घर मुंबई नहीं बल्कि पुणे में खरीदा है. इस घर की कीमत एक दो करोड़ नहीं बल्कि 7.5 करोड़ रुपये है. 

टाइगर श्रॉफ ने खरीदा नया घर

टाइगर श्रॉफ अपने इस घर को किराए पर उठाएंगे जिससे उन्हे हर महीने 3.5 करोड़ रुपये किराया मिलेगा. जैकी श्रॉफ के लाडले ने मुंबई के बाद अब पुणे में भी अपना घर खरीद लिया है. 4,248 वर्ग फुट में बना ये घर प्रीमियम YooPune का हिस्सा है. जिसको लोकल रियल एस्टेट हेवीवेट पंचशील रियल्टी बना रही है. टाइगर ने इस घर के लिए 52.5 लाख की स्टाम्प ड्यूटी भी चुकाई है. खबरों के मुताबिक 5 मार्च, 2024 को टाइगर ने इस घर के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.

इस डील के साथ टाइगर को 5 प्रतिशत का प्रॉफिट हुआ है और वह अब मुंबई के अलावा एक और बड़ी संपत्ति के मालिक बन गए हैं. अब टाइगर को इससे भी अच्छी कमाई होगी.

टाइगर श्रॉफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने कई बेहतरीन फिल्में की है. एक्टर ने फिल्म हीरोपंति से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद इन्होंने कई फिल्मों में काम किया और अपनी एक पहचान बनाई. अभी फिलहाल टाइगर फिल्म बड़े मियां- छोटे मियां को लेकर एक्साइटेड हैं. यह फिल्म 10 अप्रैल 2024 को रिलीज होने वाली है.