Border 2 Shooting Starts: बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल ने आखिरकार अपनी पॉपुलर फिल्म 'Border 2' की शूटिंग शुरू कर दी है. आज यानी मंगलवार को उन्होंने झांसी के सेट से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके साथ वरुण धवन भी नजर आ रहे हैं. यह फिल्म साल 1997 में आई 'Border' का सीक्वल है, जिसे अब और भी ग्रैंड तरीके से बनाया जा रहा है.
'Border 2' में सिर्फ सनी देओल ही नहीं, बल्कि कई और बड़े सितारे नजर आएंगे. इस फिल्म में वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि भूषण कुमार और निधि दत्ता इसके प्रोड्यूसर हैं.
फिल्म की टीम इस वक्त मध्य प्रदेश के झांसी में शूटिंग कर रही हैं. rugged cantonment एरिया में बड़े स्तर पर सेट तैयार किया गया है, जहां युद्ध के दृश्य शूट किए जा रहे हैं. सनी देओल और वरुण धवन ने शूटिंग शुरू कर दी है, जबकि दिलजीत दोसांझ जल्द ही टीम को जॉइन करेंगे.
फिलहाल सनी देओल के किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वह एक बार फिर दमदार अंदाज में भारतीय सेना के जवान के रूप में नजर आएंगे. जैसे उन्होंने 'गदर' फ्रेंचाइजी को शानदार तरीके से आगे बढ़ाया, वैसे ही 'Border' के इस सीक्वल को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाने की उम्मीद है.
'Border 2' भारतीय सेना की वीरता और बलिदान की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने जा रही है. फिल्म के मेकर्स इसे बेहद ग्रैंड और शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वे पहली 'Border' फिल्म की विरासत को बनाए रखना चाहते हैं, लेकिन इसके साथ ही इसे और बड़े स्तर पर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं.
फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसे देश की अब तक की सबसे बड़ी वॉर ड्रामा फिल्मों में से एक बताया जा रहा है.