Sunil Shetty: एक्टर सुनील शेट्टी साल 2002 में आई फिल्म कांटे की शूटिंग को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि अमेरिका में कांटे की शूटिंग के दौरान उन्हें बंदूक की नोक पर पकड़ लिया गया था.
चंदा कोचर के पॉडकास्ट पर, उन्होंने याद किया कि कैसे 9/11 के बाद एक गलतफहमी के कारण पुलिस ने उन्हें हथकड़ी लगाकर जमीन पर गिरा दिया था. सुनील शेट्टी ने बताया था कि एक बार उन्हें बंदूक की नोक पर हिरासत में लिया गया था.
सुनील शेट्टी ने 9/11 के हमलों के बाद का सुनाया किस्सा
जब उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म इंडस्ट्री में उनके इतने सालों के दौरान कोई ऐसी घटना हुई जिसे जानकर लोग हैरान हो जाएं, तो सुनील ने बताया कि कैसे वे 9/11 के हमलों से ठीक पहले अमेरिका पहुंचे थे. उन्होंने याद किया कि शूटिंग के पहले दिन जब उन्होंने टीवी चालू किया तो क्या हुआ था. अभिनेता ने यह भी बताया कि कैसे उनकी पत्नी माना ने उन्हें फोन करके उनकी सुरक्षा के बारे में चिंता जताई थी.
रूम की चाबी के चलते मचा था बवाल
इसके बाद उन्होंने बताया कि एक दिन जब वह अपने कमरे से बाहर निकले तो उन्होंने चाबी उधार मांगी, लेकिन इससे गलतफहमी हो गई। सुनील ने कहा, "मेरे पास दाढ़ी थी और मैं होटल में जा रहा था. मैं लिफ्ट में गया और अपनी रूम की चाबी भूल गया. वहां एक अमेरिकी सज्जन थे, जो मुझे देखते रहे। मैंने उनसे कहा, 'क्या आपके पास आपकी चाबियां हैं क्योंकि मैं अपनी चाबी भूल गया हूँ और मेरा स्टाफ बाहर गया हुआ है.' मुझे लगा कि वह मेरी बात नहीं समझ पाए और उन्होंने मुझे ऐसा करने के लिए कहा, लेकिन यह बात मेरे खिलाफ़ काम कर गई."
'बाहर भागा और हंगामा मचाया'
सुनील को फिर याद आया कि कैसे वह आदमी 'बाहर भागा और हंगामा मचाया' जिसके कारण सड़क से हथियारबंद पुलिसवाले आ गए. "पुलिसवाले आए, मुझ पर बंदूकें तान दीं और कहा, 'नीचे बैठ जाओ, नहीं तो गोली मार देंगे.' मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है। मुझे घुटनों के बल बैठना पड़ा और उन्होंने मुझे हथकड़ी लगा दी. तभी प्रोडक्शन आया और मैनेजरों में से एक पाकिस्तानी सज्जन थे जिन्होंने उन्हें बताया कि मैं एक अभिनेता हूं. मुझे नहीं पता था कि आगे क्या होने वाला है; बहुत हंगामा हो रहा था."
'हेरा फेरी 3' में आने वाले हैं नजर
सुनील को आखिरी बार 2023 की फिल्म 'ऑपरेशन फ्राइडे' में देखा गया था और 2024 की फिल्म रुसलान में उनकी विशेष भूमिका थी. वह अब 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग कर रहे हैं और जल्द ही 'हेरा फेरी 3' में अभिनय करेंगे. उनकी आखिरी साउथ फिल्म 2022 की तेलुगु डूड गनी थी.