Emraan Hashmi: 45 साल के हुए इमरान हाशमी, इन फिल्मों के जरिेए लोगों के दिलों में बनाई पहचान
Emraan Hashmi: इमरान महेश आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको एक्टर की कुछ सुपरहिट फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं-
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी का नाम उन सितारों की लिस्ट में आता है जो कि साल में एक ही फिल्म करते हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर छा जाते हैं. सीरियल किसर कहे जाने वाले इमरान हाशमी आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं. अभिनेता का जन्म 24 मार्च 1979 मुंबई में हुआ था. आज हम आपको इनके जन्मदिन पर अभिनेता से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं.
सैयद अनवर हाशमी के घर जन्में इमरान हाशमी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. सैयद अनवर, जो कि फिल्म निर्माता होने के साथ-साथ एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन थे. मुकेश भट्ट की फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले इमरान हाशमी की गिनती सुपरस्टार के तौर पर होती है. इमरान महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के भांजे और आलिया के भाई हैं. इस नाते वह राहा कपूर के मामा हुए. आज हम एक्टर की सुपरहिट फिल्मों के बारे में बात करते हैं-
मर्डर-
साल 2004 में आई फिल्म मर्डर से इमरान हाशमी को काफी पहचान मिली, इस फिल्म ने इन्हें रातों रात स्टार बना दिया. इस फिल्म में इमरान की एक्टिंग की खूब सराहना हुई और फिल्म सुपरहिट हुई.
गैंगस्टर
साल 2006 में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही फिल्म गैंगस्टर तो आपने देखी होगी. फिल्म में कंगना रनौत और इमरान हाशमी की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था.
द डर्टी पिक्चर
फिल्म द डर्टी पिक्चर तो आप सबने देखी होगी. यह फिल्म साल 2012 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में वैसे तो सारी लाइमलाइट विद्या बालन ने बटोरी लेकिन इमरान हाशमी का भी दबदबा रहा.
अक्सर
इमरान की अक्सर तो आपने देखी होगी. यह साल 2006 की हिट फिल्मों में से एक थी. इसके गानों ने काफी धूुम मचाई थी, और आज भी इस फिल्म के गानों को काफी पसंद किया जाता है.