menu-icon
India Daily

बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन

Manoj Kumar Passed Away: भारतीय अभिनेता और फिल्म डायरेक्टर मनोज कुमार, जिन्हें 'भारत कुमार' के नाम से भी जाना जाता है, का शुक्रवार को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Manoj Kumar Passed Away

Manoj Kumar Passed Away: भारतीय अभिनेता और फिल्म डायरेक्टर मनोज कुमार, जिन्हें 'भारत कुमार' के नाम से भी जाना जाता है, का शुक्रवार को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया. ये खासतौर से अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. इन्होंने अपने समय में कई हिट फिल्में दी हैं. मनोज कुमार को दशकों तक भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए पद्मश्री और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

मनोज कुमार के निधन की खबर उनके बेटे ने दी. उन्होंने एएनआई को बताया कि उनकी मृत्यु रात 3.30 बजे हुई. यहां देखें पोस्ट-

मनोज कुमार के निधन पर प्रसिद्ध हस्तियों और उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी संवेदना व्यक्त की. इन्होंने कहा कि मनोज कुमार का निधन फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मनोज कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने पोस्ट किया कि महान अभिनेता और फिल्म निर्माता श्री मनोज कुमार जी के निधन से वो बहुत दुखी हैं. वो भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे और उनके देशभक्ति के जोश को याद किया जाता था.

इसके अलावा राजनाथ सिंह ने भी इनके निधन पर दुख जताया.


ad