नई दिल्ली: बॉबी देओल 27 जनवरी को अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में हर कोई अभिनेता को शुभकामनाएं दे रहे हैं. इंटरनेट में अभिनेता के लिए शुभकामनाओं की लाइन लगी है. संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' की रिलीज के बाद से बॉबी की चाहने वालों की संख्या और ज्यादा बढ़ गई है. शायद यही कारण हैं कि बॉबी देओल के जन्मदिन पर पैपराजी और फैन्स ने उनके लिए 5-टायर का केक मंगाया है और उन्हें माला पहनाकर उनके जन्मदिन को मनाया.
Also Read
बर्थडे सेलिब्रेशन का जो वीडियो सामने आया है उसमें बॉबी देओल अपने फैंस के साथ बर्थडे मनाते दिख रहे हैं. अभिनेता ने इस दौरान आसमानी रंग की पैंट और जिपर जैकेट पहना है जिसमें वह बेहद हैंडसम लग रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने काले रंग की टोपी पहनी है . उनकी बढ़ी हुई दाढ़ी में एक्टर के लुक में चार चांद लगा रहा है. वीडियो में वह पांच-टायर केक के सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं और इस दौरान उनके फैंस ने उन्हें चारों तरफ से घेरा हुआ है. कुछ ने अभिनेता को माला भी पहनाया.
केक पर बॉबी देओल की फोटो दिखाई दे रही है साथ ही उसमें उनका नाम लिखा हुआ है. बॉबी ने केक को गले लगाया और कैमरे की तरफ पोज भी दिया है. ये देख फैन्स और पपाराजी खुशी से चिल्लाते हैं. एक तो माला भारी होती है और दूसरा लोग हावी हो जाते हैं. वहीं वीडियो में उनकी फीमेल फैन जो कि सेल्फी लेने के बहाने उनके गालों पर किस करती हैं. यह देखते ही बॉबी थोड़े असहज हो जाते हैं. वीडियो पर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सरे आम बॉबी देओल की इज्जत लूट ली. वहीं एक ने कहा- अगर यही कोई लड़का हीरोइन के साथ करता तो बवाल मच जाता. लड़के के ऊपर केस कर दिया जाता. लड़की करे तो सरकारी, लड़का करे तो गद्दारी.'