IIFA में बेस्ट विलेन का अवॉर्ड पाने के बाद भावुक हुए बॉबी देओल, पत्नि को किया KISS, वीडियो वायरल
जैसे ही IIFA 2024 में बेस्ट विलेन के पुरस्कार के लिए बॉबी देओल के नाम की घोषणा हुई, वह भावुक हो गए. फिल्म एनिमल के लिए बॉबी को बेस्ट विलेन के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
Entertainment News: जैसे ही IIFA 2024 में बेस्ट विलेन के पुरस्कार के लिए बॉबी देओल के नाम की घोषणा हुई, वह भावुक हो गए. फिल्म एनिमल के लिए बॉबी को बेस्ट विलेन के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जैसे ही पुरस्कार के लिए उनके नाम की घोषणा हुई, बॉबी की आंखों से आंसू झलक गए.
अपनी पत्नी तान्या के साथ बैठे हुए बॉबी ने पुरस्कार लेने के लिए स्टेज की तरफ बढ़ने से पहले अपनी पत्नी तान्या को किस किया. जैसे ही एक्टर को यह पुरस्कार मिला, दर्शक दीर्घा में बैठे उनके फैंस चिल्लाने लगे.
फैंस को कहा धन्यवाद
पुरस्कार मिलने के बाद बॉबी देओल ने कहा, 'धन्यवाद, बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं आपकी आवाज में यह सुन सकता हूं, मुझे पुरस्कार मिलने के बाद आपको कैसा महसूस हो रहा है. जब मैं आपकी आवाज में यह सुनता हूं कि मुझे यह पुरस्कार मिलना चाहिए तो फर्क पड़ता है. बहुत-बहुत धन्यवाद.'
बॉबी ने किया आईकॉनिक सीन 'लिप पोज'
जब भीड़ ने उनके नाम के साथ चिल्लाना शुरू किया तो उन्होंने कहा 'मैं बाते कहने में अच्छा नहीं हूं लेकिन...' उन्होंने चिल्लाती भीड़ को चुप कराने के लिए एनिमल फिल्म के आईकॉनिक सीन 'लिप पोज' को करके दिखाया. इसके बाद विक्की कौशल ने उनसे जमाल कुडु गाने पर डांस करने को कहा. इसके बाद उन्होंने एनिमल फिल्म में उन्हें काम करने का मौका देने वाले फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को भी गले से लगाया.
बॉबी के कमबैक में मील का पत्थर बनी एनिमल
बता दें कि एनिमल फिल्म बॉबी देओल के बॉलीवुड में कमबैक में मील का पत्थर साबित हुई है. फिल्म में उनके काम को जमकर सराहा गया. हालांकि इससे पहले वे प्रकाश झा की सुपरहिट वेब सीरीज आश्रम में अपनी काबीलियत दिखा चुके थे लेकिन बड़े परदे पर उन्हें मौका नहीं मिला था. एनिमल ने बॉबी को वह मौका दिया. फिल्म में भले ही बॉबी का किरदार छोटा था लेकिन असरदार और दमदार था. इसलिए लोगों ने उन्हें लॉर्ड बॉबी कहना शुरू कर दिया था.