menu-icon
India Daily

Bishnoi Gang Threats: सलमान खान के बाद अब टीवी के इस एक्टर को बिश्नोई गैंग ने दी जान से मारने की धमकी, जाने पुरा मामला

Bishnoi Gang Death Threats: सलमान खान के बाद अब टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर अभिनव शुक्ला को भी बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है. अभिनव शुक्ला ने अपने एक्स हैंडल पर एक इंस्टाग्राम मैसेज का स्क्रीन रिकॉर्डिंग शेयर किया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bishnoi Gang Death Threats
Courtesy: Social Media

Bishnoi Gang Death Threats: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बाद अब टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर अभिनव शुक्ला को भी बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है. यह चौंकाने वाला मामला तब सामने आया जब अभिनव ने खुद अपने सोशल मीडिया पर धमकी का स्क्रीन रिकॉर्डिंग साझा करते हुए पंजाब और चंडीगढ़ पुलिस से सुरक्षा की मांग की.

अभिनव शुक्ला ने अपने एक्स हैंडल पर एक इंस्टाग्राम मैसेज का स्क्रीन रिकॉर्डिंग शेयर किया, जिसमें एक यूजर ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और न केवल अभिनव को, बल्कि उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी.

सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी

अभिनव शुक्ला ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किए हैं जिस धमकी में कहा गया कि 'सलमान खान के घर जैसी गोलीबारी तेरे घर पर भी होगी.' अभिनव ने इस पोस्ट में लिखा, 'मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी! @DGPPunjabPolice @PunjabPoliceInd @DgpChdPolice @ChdPol. व्यक्ति चंडीगढ़/मोहाली का लग रहा है. कृपया सख्ती और तत्परता से कार्रवाई करें। जो कोई भी व्यक्ति इस व्यक्ति को पहचानता है, कृपया रिपोर्ट करें.' 

रुबीना का फूटा गुस्सा 

पति अभिनव को मिली धमकी के बाद रुबीना दिलैक ने भी सोशल मीडिया पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा – 'मेरी खामोशी मेरी कमजोरी नहीं है. मेरे धैर्य की परीक्षा मत लो.' रुबीना का यह बयान साफ तौर पर इस बात का इशारा था कि अब वह किसी भी कीमत पर अपने परिवार की सुरक्षा से समझौता नहीं करेंगी.

यह विवाद तब और बढ़ गया जब हाल ही में वेब रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' में रुबीना और आसिम रियाज के बीच हुई बहस की खबरें सामने आईं. सूत्रों के अनुसार, बहस इतनी बढ़ गई कि आसिम ने रुबीना के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाए. इसके बाद शो की टीम ने कथित तौर पर आसिम को बाहर का रास्ता दिखा दिया.