menu-icon
India Daily

Birthday Special Ranbir Kapoor: रणबीर हैं की इन बेहतरीन फिल्मों को आपने देखा? नहीं तो आज ही देख डालें

रणबीर कपूर आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. 28 सितंबर 1982 को मुंबई में जन्में रणबीर कपूर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. रणबीर कपूर का इंडस्ट्री में एक नाम है क्योंकि इन्होंने अपने 17 साल के करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
RANBIR KAPOOR
Courtesy: X

रणबीर कपूर आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. 28 सितंबर 1982 को मुंबई में जन्में रणबीर कपूर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. रणबीर कपूर का इंडस्ट्री में एक नाम है क्योंकि इन्होंने अपने 17 साल के करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. एक्टर ने फिल्म 'सांवरिया' (2007) से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद तो इन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की है. तो चलिए उन फिल्मों के बारे में जानते हैं.

ये रही रणबीर कपूर की बेहतरीन फिल्में

'राजनीति': साल 2010 में आई इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ कटरीना कैफ लीड रोल में दिखाई दी थीं. यह फिल्म आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी जो कि ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म को प्रकाश झा ने डायरेक्ट की थी.

'ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1- शिवा': साल 2022 में आई ये फिल्म जिसमें रणबीर कपूर की जोड़ी आलिया भट्ट के साथ बनी थीं. फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट की थी. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ये फिल्म आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

'बचना ऐ हसीनो': साल 2008 में आई इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था. फिल्म में रणबीर कपूर के साथ तीन हीरोइन दीपिका पादुकोण, बिपाशा बसु, मिनीषा लांबा दिखाई दी थी. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर है. फिल्म में रणबीर कपूर दिलफेक आशिक बने हुए हैं.

'संजू': राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म संजू जो कि साल 2018 में आई थी. यह फिल्म एक्टर संजय दत्त की बायोपिक है जिसमें रणबीर कपूर ने संजू बाबा का रोल अदा किया है. ये फिल्म हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

'अजब प्रेम की गजब कहानी': साल 2010 में आई इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था. फिल्म में कटरीना कैफ और रणबीर कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.