Shyam Benegal Birthday : बॉलीवुड में आर्ट सिनेमा के जनक माने जाने वाले श्याम बेनेगल का आज जन्म दिवस है. आज ही के दिन श्माय बेनेगल का जन्म 1934 में हैदराबाद में हुआ था. उनकी फिल्मों ने समाज को आइना दिखाने का बड़ा काम किया. श्याम बेनेगल ने 'अंकुर' फिल्म के साथ बतौर निर्देशक फिल्मी दुनिया में कदम रखा था.
सामाजिक मुद्दों पर बनाई फिल्में
हिंदी सिनेमा में आने वाले बदलाव की शुरुआत में श्याम बेनेगल का बड़ा सहयोग रहा है. इन्होंने समानांतर सिनेमा के तहत कई महत्वपूर्ण फिल्में बनाई. इनकी फिल्मों में सामाजिक मुद्दे, मानवीय पहलु और साहित्यिक पर आधारित थी. वहीं श्याम बेनेगल ने समाज पर आधारित कई फिल्में बनाकर लोगों का ध्यान उन मुद्दों की ओर आकर्षित किया.
समानांतर सिनेमा के शुरुआती निर्देशक
भारतीय सिनेमा के महान निर्देशक सत्यजीत रे के बनाए पद चिन्हों पर चलते हुए श्याम बेनेगल ने एक अलग पहचान बनाई. साल 1974 में आई फिल्म अंकुर में इन्होंने विरोधाभास और संघर्षपूर्ण मुद्दों को उजागर किया था. साथ ही इस फिल्म में बतौर निर्देशक श्याम ने सामंतवाद, यौन उत्पीड़न और व्यक्तिगत स्वतंत्रता को दिखाया. जिसके बाद उन्होंने कलयुग, मंडी, जुबैदा, भूमिका, निशांत जैसी समाज को आइना दिखाने वाली फिल्में बनाई. इन्हीं फिल्मों में श्याम बेनेगल में भारतीय सिनेमा के एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार निखर कर सामने आए. अमरीश पुरी, नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, अनंत नाग, शबाना आजमी, स्मिता पाटिल को बड़े परदे पर अपनी कला दिखाने का मौका मिला.
दादा साहब फाल्के से हो चुके हैं सम्मानित
श्याम बेनेगल हिंदी सिनेमा में पांच बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाले एक मात्र निर्देशक हैं. इतनी ही नहीं साल 1976 में भारत सरकार ने पद्मश्री और 1991 में पद्म भूषण सम्मान से नवाजा. इसके साथ ही श्याम बेनेगल को साल 2007 में भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.