menu-icon
India Daily

Priyanka Deshpande Wedding: बिग बॉस तमिल सीजन 5 की कंटेस्टेंट प्रियंका देशपांडे ने रचाई शादी, बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे

Priyanka Deshpande Wedding: बिग बॉस तमिल सीजन 5 की कंटेस्टेंट और टेलीविजन एक्ट्रेस प्रियंका देशपांडे ने एक सादे, अंतरंग समारोह में शादी कर ली है. प्रियंका ने 16 अप्रैल, 2025 को अपने बॉयफ्रेंड से करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी कर ली. सूत्र के मुताबिक, उनके प्रेमी का नाम वासी है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Priyanka Deshpande Wedding
Courtesy: Social Media

Priyanka Deshpande Wedding: जानी-मानी टेलीविजन एक्ट्रेस और बिग बॉस तमिल सीजन 5 की कंटेस्टेंट प्रियंका देशपांडे ने एक सादे, अंतरंग समारोह में शादी कर ली है. प्यार को दूसरा मौका देते हुए, प्रियंका ने 16 अप्रैल, 2025 को अपने बॉयफ्रेंड से करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी कर ली. सूत्र के मुताबिक, उनके प्रेमी का नाम वासी है.

यह खबर तब सामने आई जब प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पर समारोह की कई दिल को छू लेने वाली तस्वीरें साझा कीं. पारंपरिक पोशाक पहने, प्रियंका अपने दूल्हे के बगल में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, उनके कैप्शन में लिखा था, '16.04.2025 जीवन अपडेट: इस जोड़े के साथ सूर्यास्त का आनंद लेने जा रही हूं.'

साउथ एक्ट्रेस प्रियंका देशपांडे ने रचाई शादी

जोड़े को पारंपरिक रीति-रिवाजों में भाग लेते हुए देखा गया, जिसमें एक भावनात्मक तस्वीर उस पल को कैद करती है जब वासी ने प्रियंका के गले में थाली बांधी थी. तस्वीरों में उनकी मां और भाई भी दिखाई दे रहे थे, जो नवविवाहित जोड़े के पास खड़े होकर मुस्कुरा रहे थे. 

इस जश्न में चार चांद लगाते हुए, प्रियंका के करीबी दोस्त और बिग बॉस तमिल के साथी कंटेस्टेंट निरूप नंदकुमार ने जोड़े का एक दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया और लिखा, 'आपने जो कुछ भी सहा है, उसके बाद, आपको एक ऐसे प्यार में कदम रखते देखना जो आपको संजोता है, ऐसा लगता है जैसे एक लंबी रात के बाद सूरज उग रहा हो... मैं आपके लिए बहुत खुश हूं, और मुझे पता है कि यह नया अध्याय वह सब कुछ होगा जिसका आपका दिल इंतजार कर रहा था. बधाई हो, लाइफलाइन @priyankapdeshpande. अब जियो. तुमसे प्यार करता हूं. हमेशा के लिए.'

दूसरी बार शादी के बंधन में बंधी प्रियंका

बता दें कि यह प्रियंका की दूसरी शादी है. वह पहले 2016 में प्रवीण कुमार से विवाहित थीं. जबकि इस जोड़े ने अपने निजी जीवन को काफी हद तक निजी रखा, लेकिन 2022 में उनके अलग होने की अफवाहें फैलने लगीं, जब प्रवीण प्रियंका की सार्वजनिक उपस्थिति और सोशल मीडिया पोस्ट से खास तौर पर अनुपस्थित रहे. हालांकि उन्होंने उस समय अफवाहों को 'निराधार' बताकर खारिज कर दिया था, लेकिन आखिरकार दोनों अलग हो गए.