menu-icon
India Daily

Bigg Boss OTT 3: 'घर से निकाल दिया है तो पागल हो गई है...', लाइव वीडियो में फफक-फफक कर क्यों रो पड़ीं पायल मलिक

Bigg Boss OTT 3: कृतिका के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर करने को लेकर विशाल को अरमान के गुस्से का सामना करना पड़ा था. अरमान ने हालिया एपिसोड में विशाल को जोरदार तमाचा जड़ा था. बिग बॉस के घर में हर दिन नया बवाल देखने को मिल रहा है. शो को जीतने के लिए कंटेस्टेंट पूरी जद्दोजहद कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Payal Malik crying
Courtesy: social media

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 में कंटेस्टेंट के बीच इस वक्त जबरदस्त खींचातान देखने को मिल रही है. वहीं बिग बास के घर से बेघर हो चुकीं अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक अभी भी चर्चा में बने रहकर किसी न किसी तरह से बिग बॉस के घर में दोबारा एंट्री पाने की कोशिश कर रही हैं.

फफक-फफक कर रो पड़ीं पायल

हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह फफक-फफक कर रो रही हैं. दरअसल हुआ ये है कि पायल ने हालिया एपिसोड में बिग बॉस के घर में सरप्राइज विजिट की थी जहां उन्होंने विशाल पांडे को अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक पर कमेंट करने को लेकर उल्टा सीधा कहा था.

विशाल के फैंस को यह नागवार गुजरा और उन्होंने पायल की जमकर क्लास लगा दी. विशाल के फैंस ने पायल पर विशाल को बदनाम करने का आरोप लगाया है और वे पायल को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. सोशल मीडिया पर विशाल पांडे के फैंस से आलोचना मिलने के बाद पायल फफक-फफक कर रो पड़ीं.

इसको बिग बॉस से निकाल दिया है तो पागल हो गई है

उन्होंने रोते हुए कहा कि अगर मैंने अपने परिवार का बचाव किया तो इसमें क्या गलत कर दिया. उन्होंने कहा, 'अगर अपनी फैमिली के लिए स्टैंड लेना गलत है तो मैं आगे से अपनी फैमिली के लिए स्टैंड नहीं लूंगी. मेरी गलती कहां है मुझे बस इतना बता दो. मैं किसी को नीचा नहीं दिखाना चाहती. किसी के खिलाफ नहीं बोलूंगी. इतनी सारी ज़िम्मेदारी के बाद सब कुछ कर रही हूं लेकिन फिर भी लोगों को लगता है कि इसको बाहर निकाल दिया है तो पागल हो गई है.'

क्या बोले थे विशाल जिस पर हो गया बवाल
दरअसल, विशाल पांडे ने अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका को लेकर कहा था कि मुझे कृतिका पसंद है और मैं इसके लिए गिल्टी फील करता हूं. विशाल इससे पहले भी कृतिका को लेकर अपनी फीलिंग्स जाहिर कर चुके हैं.