'बिग बॉस ओटीटी 3' में कल शनिवार को दूसरा वीकेंड का वार हुआ जिसमें अनिल कपूर ने अपनी धांसू एंट्री से हर किसी को हैरान कर दिया. उन्होंने पूरे हफ्ते का शो देखने के बाद घरवालों को बताया कि उन्होंने क्या-क्या किया. इस बीच अनिल कपूर ने इस वीकेंड के वार पर सना मकबूल और विशाल पांडे की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने सना और विशाल को घर का सबसे फेक सदस्य बताया. वहीं शो में दो मेहमान भी आए जिनके बाद घर का माहौल और ज्यादा गर्म हो गया.
शो में अरमान मलिक की पहली पत्नि पायल मलिक को देखा गया जो कि मेहमान बनकर आई थीं और उन्होंने विशाल पांडे को कृतिका पर कमेंट करने के लिए काफी खरी-खोटी सुनाया. पायल के जाने के बाद ही घर का माहौल काफी गरमा गया और विशाल और अरमान के बीच हाथापाई तक हो गई. अरमान ने गुस्से में विशाल को तमाचा जड़ दिया. वहीं यूट्यूबर विशाल भी उनको मारने के लिए आगे आए.
इधर साई केतन राव की रूमर्ड गर्लफ्रेंड कही जाने वाली शिवांगी खेड़कर ने भी चंद्रिका दीक्षित का पर्दाफाश किया और उन्हें जमकर सुनाया. शिवांगी ने बताया कि चंद्रिका साई के बारे में गलत अफवाहें फैला रही हैं कि वो मसाज देना चाहता है. इस चीज के बाहर आर्टिकल छप गए हैं. हालांकि, बाद में वड़ा पाव गर्ल ने इसकी सफाई दी लेकिन उनको अनिल कपूर ने शांत करा दिया कि आपका कहने का तरीका अलग था.
आपको बता दें कि शो में कई तरह के खुलासे हुए. अनिल कपूर ने सना मकबूल को भी जमकर लताड़ा और उनको बताया कि वो फेक हैं. हालांकि, इस पर सना ने अपनी सफाई दी.