Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 जनता के बीच खूब पॉपुलर हो रहा है. ऑडियंस को शो के होस्ट अनिल कपूर और कंटेस्टेंट्स के बीच की तू तू मैं मैं, लड़ाई झगड़ा खूब पसंद आ रहा है. बिग बॉस के घर के अंदर हर दिन एक आश्चर्य से भरा होता है. हर दिन घर के अंदर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो के आने वाले एपिसोड के प्रोमो की बिग बॉस के फैंस के बीच खूब चर्चा हो रही है.
शिवानी के सिर से जूं निकालती दिखीं कृतिका
इस प्रोमो में बिग बॉस के घर के अंदर रहने वाले लोगों ने शो की कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी से उनकी साफ-सफाई को लेकर आपत्ति जताई है. इस प्रोमो में कृतिका मलिक शिवानी कुमारी के बालों में कंघी कर उनके सिर से जूं निकालती दिखाई दे रही हैं.
बिग बॉस ने शिवानी के लिए भेजे शैंपू
दरअसल, हुआ ये कि शिवानी के सिर में जूं हो गए हैं. बिग बॉस शिवानी के लिए कुछ शैंपू भेजे हैं और कृतिका मलिक से उनके सिर की सफाई करने में मदद करने को कहा है.
शिवानी के सिर में जूं निकलने पर मुनीषा ने काटा बवाल
जूं की समस्या के चलते बिग बॉस ने शिवानी को कन्फैशन रूम में बुलाया और उनसे कहा कि वह घर के सभी लोगों को बताएं कि उनके सिर में जूं हैं और वे इसको लेकर सावधान रहें. बिग बॉस के आदेश के मुताबिक जब शिवानी ने घर के लोगों को इस बारे में बताया तो कुछ लोगों ने तो उनकी बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन मुनीषा खटवानी ने इस पर आपत्ति खड़ी कर दी और वह इस बात को सुनकर हैरान रह गईं. उन्होंने इस मुद्दे पर बवाल काटना शुरू कर दिया और उन्होंने शिवानी की साफ-सफाई को लेकर आपत्ति जताई. उन्होंने शिवानी पर इस बारे में झूठ बोलने का भी आरोप लगाया और कहा कि उनके सिर में डैंड्रफ भी है.
शिवानी के फेवर में उतरे विशाल
मुनीषा खटवानी के बार-बार शिवानी की बेइज्जती करने पर शो के अन्य कंटेस्टेंट शिवानी के फेवर में आ गए और उन्होंने मुनीषा को चुप रहने की हिदायत दी. शो के कंटेस्टेंट विशाल ने उनसे कहा कि वह नेशनल टीवी पर इस मुद्दे को उठाना बंद करें. इस पर उन्होंने कहा कि वह पर हाइजीन की बात कर रही हैं.