Champions Trophy 2025

'अरमान-गोलू को बाहर निकालकर हमें जहर दे दो..' पति को मिल रही नफरत से तिलमिलाईं बिग बॉस EX कंटेस्टेंट पायल मलिक

बिग बॉस ओटीटी 3 को जब से शुरू हुआ तब से फैंस इसको काफी पसंद कर रहे हैं. शो में हर कंटेस्टेंट अपना बेस्ट देने में लगा हुआ है. वैसे तो हर कंटेस्टेंट की अपनी एक पर्सनैलिटी है जिसको काफी पसंद किया जा रहा है लेकिन तीन ऐसे कंटेस्टेंट है जो जब से घर में एंट्री किए है तब से ही उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

Social Media

बिग बॉस ओटीटी 3 को जब से शुरू हुआ तब से फैंस इसको काफी पसंद कर रहे हैं. शो में हर कंटेस्टेंट अपना बेस्ट देने में लगा हुआ है. वैसे तो हर कंटेस्टेंट की अपनी एक पर्सनैलिटी है जिसको काफी पसंद किया जा रहा है लेकिन तीन ऐसे कंटेस्टेंट है जो जब से घर में एंट्री किए है तब से ही उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. अभी हाल ही में एक घटना हुई जिसमें अरमान मलिक ने विशाल पांडे को थप्पड़ मार दिया जिसके बाद पायल मलिक, कृतिका मलिक और उनके पति अरमान मलिक की काफी आलोचना की जा रही है.

अब इस बीच पायल मलिक ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर मिल रही नफरत पर रिएक्ट किया है. अब वीडियो में बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट पायल मलिक कहती दिख रही हैं- 'मैं अब फोन नहीं देखती क्योंकि लोगों के सिर्फ हेट कमेंट आते हैं कि मैंने बहुत गलत किया है. ऐसा किया, वैसा किया. अरमान को शो से बाहर निकालो तो भाई निकाल दो मैं कब यही कह रही हूं कि उनको बाहर निकाल दो और घर भेज दो. वापस आकर अपना घर संभालेगा, बच्चे संभालेगा. मैं भी अकेले परेशान हो चुकी हूं.'

पायल मलिक का हुआ ब्रेक डाउन

पायल ने आगे कहा, 'अरमान के साथ गोलू को भी निकाल दो बाहर. दोनों बाहर आ जाएंगे तो सही रहेगा क्योंकि हमारी फैमिली को वैसे ही इतनी हेट (नफरत) मिल रही है. ऐसा लगता है कि पूरी दुनिया में एक मेरी फैमिली है, जिसने गलत किया है बाकी तो सब ठीक हैं और हमें जीने का कोई हक नहीं है. ऐसा करो, हमारी फैमिली में 7 लोग हैं सबको जहर देकर मार दो, कलेश ही खत्म हो जाएगा.