Lovekesh Kataria: जानें माने YouTuber और बिग बॉस OTT 3 के कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया, जो पहले बिग बॉस OTT 2 के विनर एल्विश यादव के मैनेजर थे, ने खुलासा किया है कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड हो गया है. उन्होंने शुक्रवार (21 मार्च) को अपने YouTube चैनल पर एक व्लॉग के ज़रिए फैंस के साथ अपनी आपबीती साझा की.
हालांकि लवकेश ने अपने वीडियो में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके फैंस ने आरोप लगाया कि एल्विश यादव के फैंस ने उनके अकाउंट की मास रिपोर्टिंग की, जिसकी वजह से उसका अकाउंट सस्पेंड हुआ. किसी ने कहा एल्विश का हाथ को किसी ने लिखा एल्विश से पंगा नहीं चंगा.
अपने व्लॉग में इस मुद्दे के बारे में बात करते हुए, लवकेश ने सोशल मीडिया पर हुई इस हरकत पर अपनी निराशा व्यक्त की. उन्होंने कहा, 'मेरा इंस्टाग्राम सस्पेंड हो गया है. ट्रोलिंग सबकी होती है लेकिन एक पॉइंट ऐसा आता है कि इतनी नेगेटिविटी देख के लगता है कि कितना टॉक्सिक है इंटरनेट. लॉग टारगेट करने लग जाते हैं. मुझे फिर उन ट्रोल्स पर दया आती है. इनके जीवन में क्या ही चल रहा होगा जो ये इतना नेगेटिव बोलते हैं और लिखते हैं दूसरों के लिए.'
Kataria Calls Out Online Abuse from Elvish's Fanbase
byu/OwnWitness2836 inInstaCelebsGossip
उन्होंने यह भी साझा किया कि उन्होंने मेटा कर्मचारियों से मदद मांगने की कोशिश की है, लेकिन उन्हें अपना खाता वापस मिलने में कोई मदद नहीं मिली है. लवकेश ने कहा, 'कोई बात नहीं, रहेंगे तो इसी दुनिया में. सब के कर्मों का फल सबको यहीं पे मिलना है. हम तो अब भी किसी का बुरा नहीं चाह रहे हैं. हम अपना अच्छा करम कर के दरिया में डालते रहेंगे.'
लवकेश ने आगे सोशल मीडिया की वास्तविकता पर विचार करते हुए कहा कि लोग अक्सर दूसरों का साथ देने के बजाय उन्हें नीचे धकेलने की कोशिश करते हैं. उन्होंने सामाजिक व्यवहार पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, 'आपके घर वालों के अलावा, कुछ दोस्तों के अलावा कोई भी आपका अच्छा नहीं चाहेगा. बड़ी खराब दुनिया है. सब आपको अलग दिखाएंगे या आपकी छवि खराब करने की कोशिश करेंगे. ऐसी ही चलती है दुनिया. आपको अपना काम करते रहना है उनकी.' सुन्नी नहीं है. पैसे कमाने पर ध्यान दो बस. पैसे होंगे तो 20 लोग इज्जत करेंगे, नहीं होगा तो कोई आपको पूछेगा नहीं.''