Elvish Yadav: ओटीटी का सबसे फेमस और कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस ओटीटी 3 की शुरुआत हो गई है. 21 जून को अनिल कपूर ने इस शो की होस्टिंग की जो कि जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हुआ. इस बार शो में बहुत कुछ नया देखने को मिलने वाला है. Bigg Boss Ott 3 के कंटेस्टेंट की इस बार सलमान खान या फिर करण जौहर नहीं बल्कि अनिल कपूर क्लास लगाते नजर आएंगे. शो में इस बार कई ऐसे कंटेस्टेंट आए है जिनको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
शो के कंटेस्टेंट की बात करें तो पिछले दो सीजन की तरह इस बार भी इसमें कई इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर शामिल हुए हैं. इसी लिस्ट में एक नाम है जो कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव के जिगरी लव कटारिया हैं. अब लव ने बताया कि शो में आने से पहले उनको उनके बेस्टफ्रेंड और बिग बॉस के विजेता एल्विश ने क्या सलाह दी.
बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में जाने से पहले लव कटारिया ने अपनी जर्नी पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि शो में जाने से पहले उन्होंने कुछ खास बात तो नहीं कही लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा कि अपनी जर्नी को अच्छे तरीके से एन्जॉय करना और इसे छुट्टी की तरह समझना. अच्छे से अपनी डेढ़ महीने की छुट्टी काट के बाहर आओ.
लव कटारिया के अलावा बात करें तो इस बार रणवीर शौरी, नैजी, नीरज, कृतिका मलिक, पायल मलिक, अरमान मलिक, मुनीशा, साई केतन राव, पॉलोमी पॉलो दास, दीपक चौरसिया, विशाल पांडे, सना सुल्तान, सना मकबूल, शिवानी और चन्द्रिका दीक्षित का नाम शामिल है. शो को आप जियोसिनेमा पर देख सकते हैं. शो में पहले दिन अनिल कपूर कंटेस्टेंट के साथ काफी मस्ती-मजाक करते दिखे.