Elvish Yadav: 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' के विजेता और जाने-माने यूट्यूबर एल्विश यादव की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं. एल्विश का खिलाफ नोएडा के सेक्टर 49 थाना में शुक्रवार, 3 नवंबर को मुकदमा दर्ज हुआ है. यूट्यूबर पर रेव पार्टी करने का आरोप लगा है. दर्ज हुए FIR के मुताबिक, यूट्यूबर पर जहरीले सांपो की तस्करी करने का आरोप लगा है. पुलिस के अनुसार, इस रेव पार्टी में न सिर्फ सांप के जहर का इस्तेमाल किया जा रहा था बल्कि विदेशी लड़कियां भी बुलाई जाती थीं. पुलिस ने इस मामले में एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.
यह भी पढ़ें- न विराट, न धोनी, न सचिन.. ये है भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर
पुलिस ने बताया है कि एल्विश यादव और कुछ अन्य अज्ञातों के खिलाफ वन विभाग और बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था PFA (people for animals india) ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एक तस्कर पकड़ा गया. पुलिस की पूछताछ में तस्कर ने बताया कि इन तरह के सांप नोएडा में एल्विश यादव समेत कई यूट्यूबर इस्तेमाल करते हैं. इस तरह के सांप और उसके वेनोम का इस्तेमाल वीडियो शूट और रेव पार्टी के लिए किया जाता है. इसमें विदेशी युवतियां भी शामिल होती हैं.
यह भी पढ़ें- IIT BHU में छात्रा के कपड़े उतरवाकर मनचलों ने किया जबरन किस, छात्रों का बवाल, जारी हुआ सर्कुलर
PFA की स्टिंग ऑपरेशन में फंसे आरोपियों के कब्जे से 20ml जहर और 9 जिंदा (5 कोबरा, 1 अजगर, 2 दो दुमुही सांप और 1 रेट स्नेक) सांप बरामद हुए हैं. इन सांप के जहर के इस्तेमाल पार्टी में नशे के लिए किया जाता था. एल्विश यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं और IPC की धारा 120-B के तहत केस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- Watch: पार्क में कपल ने पार की बेशर्मी की सारी हदें! VIRAL VIDEO पर नोएडा पुलिस ने लिया संज्ञान
एल्विश यादव यूट्यूब की दुनिया का एक जाना-माना चेहरा हैं. हाल ही में यूट्यूबर सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 का हिस्सा भी बने थे. एल्विश की सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं, लेकिन वो अक्सर विवादों में भी घिरे हुए नजर आते हैं. कुछ दिनों पहले भी एक अंजान शख्स ने एल्विश से रंगदारी मांगी थी. हालांकि, वो पकड़ा गया था. वहीं, अब इस मामले की गंभीरता को देखते हुए लोग एल्विश या उनकी टीम के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं. एल्विश की तरफ के इस मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
यह भी पढ़ें- बर्थडे पर फीका-सा पोस्ट, पार्टी से भी गायब... ऐश्वर्या-अभिषेक के बीच सब ठीक तो है?