menu-icon
India Daily

'जिसके इंटरव्यू देख रहे हैं, वो मेरी बंदी नहीं है..' Elvish Yadav ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कृति नहीं तो फिर कौन हैं गर्लफ्रेंड?

Elvish Yadav Girlfriend: 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' के विनर बने एल्विश यादव ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में ढेर सारी बातें की हैं.

auth-image
Edited By: Srishti Srivastava
'जिसके इंटरव्यू देख रहे हैं, वो मेरी बंदी नहीं है..' Elvish Yadav ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कृति नहीं तो फिर कौन हैं गर्लफ्रेंड?

नई दिल्ली: 'सिस्टम है..' सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ में हर तरफ सिर्फ यही लाइन गूंजती हुई नजर आ रही थी. हालांकि, सिस्टम का दबदबा भी देखने को मिला और अंत में एल्विश यादव ही चमचमाती हुई ट्रॉफी अपने घर ले गए. हाल ही में एल्विश, मनु पंजाबी के लाइव चैट पर जुड़े थे. इस दौरान एल्विश ने अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि जिसका इंटरव्यू लोग देख रहे हैं वो उनकी बंदी नहीं है. यह पहली बार है जब एल्विश ने अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर चुप्पी तोड़ी है. 
 

यह भी पढ़ें- Bigg boss ott 2: दुश्मनी भूल अभिषेक मल्हान से मिलने अस्पताल पहुंची बेबिका धुर्वे, कहा-आपने ट्रॉफी नहीं जीती लेकिन..

एल्विश की चर्चा 
एल्विश यादव हाल ही में जब मनु पंजाबी के साथ लाइव चैट पर जुड़े तो मानो पब्लिक को भी कई सवालों के जवाब मिल गए. मनु ने उनसे पूछा कि घर के अंदर इतनी लड़कियां थीं, लेकिन वो सबसे जरा दूर ही रहते थे. वहीं उनके इस लॉयल बिहेवियर की बाहर भी खूब चर्चा हुई. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर कुछ इंटरव्यू भी वायरल हुए तो आखिर वो लड़की कौन है, जिसकी वजह से वो शो में सब लड़कियों से दूरी बनाकर रखते थे.

यह भी पढ़ें- Delhi: प्रेमी के बेवफाई से नाराज प्रेमिका ने 11 साल के बेटे को उतारा मौत के घात, बेड के नीचे छिपाया शव

एल्विश का जवाब
इस सवाल के जवाब में एल्विश ने कहा, 'जिसके इंटरव्यू आप लोग देख रहे हैं, वो नहीं है. जो बंदी हैं, वो अलग है. सोशल मीडिया पर नहीं है. पंजाब से है और वहीं पर रहती है. उसकी लाइफ बहुत प्राइवेट है. वो चाहती है कि सारी चीजें प्राइवेट रहे. उसे नहीं पसंद कि मैं उसका नाम कहीं पर लूं और फिर उसके फॉलोअर्स बढ़ें. वो इन चीजों से दूर है.' 
 

कृति नहीं तो कौन?
एल्विश के इस इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर मानो सनसनी मच गई है. हर किसी के जहन में एक ही सवाल है कि अगर कृति मेहरा, एल्विश की गर्लफ्रेंड नहीं हैं तो फिर कौन है?