नई दिल्ली: बिग बॉस का शो अब धीरे-धीरे और भी दिलचस्प होता जा रहा है. शो में अब दो हफ्ते बचे हैं ऐसे में दर्शक भी अब अपने फेवरेट को फिनाले में देखने के लिए इंतजार कर रहे है. शो में इस बार अविनाश, बेबिका, मनीषा और जाद नॉमिनेट हुए है अब ऐसे में फिनाले के इतने करीब आकर कौन शो से बाहर जाएगा ये देखने वाली बात होगी. वहीं आपको बता दें इससे पहले वाले हफ्ते में आशिका भाटिया और मनीषा रानी नॉमिनेट हुए थे जिसमें मनीषा रानी सेफ हो गई और आशिका भाटिया को शो से बाहर जाना पड़ा. अब ऐसे में आशिका ने बाहर आने के बाद एल्विश और अपनी दोस्ती पर खुलकर बात की है-
आशिका ने एल्विश के साथ अपनी दुश्मनी को लेकर कही ये बात
दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आशिका कहती दिखती हैं कि पहले लगा था कि हमारी लड़ाई होगी लेकिन हम दोनों के मन में ही कोई शिकायत नहीं थी और एल्विश-अभिषेक का दोस्त था और मेरी मनीषा रानी दोस्त थी जिस कारण हम चारों की दोस्ती हो गई. हम दोनों ही अपनी लड़ाई भूल गए और दुश्मन से अच्छे दोस्त बन गए है. हालांकि, हमें घर के अंदर एल्विश और आशिका में काफी अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी.
एविक्शन पर भी बोलीं आशिका
वहीं आशिका से पूछा गया कि क्या लगा था कि बाहर आ जाएंगी तो इस पर आशिका ने कहा मुझे तो पहले हफ्ते ही लगा था कि मैं बाहर आ जाउंगी और दो हफ्ते तक टिक गई ये भी बहुत बड़ी बात है. बिग बॉस ओटीटी में दो हफ्ते टिकना कोई छोटी बात नहीं है. वैसे भी अब फिनाले आने वाला है. आपको बता दें कि आशिका भले ही वाइल्ड कार्ड एंट्री में आई थी लेकिन फिर भी लोग इन्हें काफी पसंद करते थे. आशिका को बिग बॉस रैंकिंग में भी चौथे नंबर पर रखा गया.